VIDEO: Mohammed Siraj और Kuldeep ने ली मैदानी अंपायर की फिरकी, फैंस को भा गई खिलाड़ियों की शरारत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mohammed siraj kuldeep yadav fun with umpire in 2nd T20-VIDEO

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए दूसरे मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और और कुलदीप यादव (Kuldeep yadav)  भले ही प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल थे. लेकिन, इन दोनों को मैदानी अंपायर के पीछे से मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है. लेकिन, अंपायर बिना गलती के सॉरी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्या है मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और कुलदीप का ये वीडियो जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

मैदानी अंपायर के पीछे से मस्ती करते दिखे भारतीय खिलाड़ी

 Mohammed siraj kuldeep yadav fun with umpire

दरअसल ये पूरा मामला श्रीलंका टीम के बल्लेबाजी के दौरान का है जब लगभग मैच खत्म होने वाला था और पथुम शनाका ने एलबीडब्यू पर रिव्यू लिया था. इस दौरान मैदान पर साथी खिलाड़ियों के लिए आए सिराज और यादव ने अंपायर से ही मजे ले लिए और उनके उंगली उठाने से पहले पीछे से खुद ही उंगली उठा दी. ये दोनों ही खिलाड़ी आज के मुकाबले में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है.

लेकिन, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और कुलदीप यादव का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल से हो रहा है. अंपायर रिव्यू देखने के बाद जब आउट करार देने के लिए एक बार फिर उंगली उठाने जा रहे थे. तभी पीछे से भागते हुए आ रहे सिराज ने उंगली उठाई और अंपायर से मजे लिए. ऐसे में भला कुलदीप यादव कहां पीछे रह सकते थे. उन्हें भी मस्ती सूझी और वही किया.

कुलदीप यादव ने भी पीछे लिए मजे

 Kuldeep yadav fun with umpireVideo

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी मैदानी अंपायर के पीछे से उंगली उठा दी. लेकिन, कुलदीप यादव ऐसा करते वक्त अंपायर से हल्का टकरा गए जिस पर अंपायर भी लड़खड़ाए. लेकिन, उन्हें लगा ये उनकी मिस्टेक थी क्योंकि पीछे के वाकया से वो पूरी तरह अंजान थे. इसलिए उन्होंने कुलदीप से माफी भी मांगी. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं.

हालांकि बात करें दूसरे अहम मुकाबले की तो इस मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए श्रीलंका ने 184 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 17.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा रहे. जिन्होंने बल्ले से कठिन परिस्थियों में रन बनाए और जीत दिलाई.

Mohammed Siraj kuldeep yadav