ब्रेकिंग न्यूज: T20 वर्ल्डकप के लिए जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, इस तूफ़ानी गेंदबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री
Published - 29 Sep 2022, 12:42 PM

टी20 वर्ल्डकप 2022 की शुरुआत होने में अब सिर्फ 17 दिनों का समय बाकी रह गया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलकर अपनी तैयारी को पुख्ता करने की कोशिश में है। लेकिन आज यानि 29 सितंबर को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की सारी प्लानिंग बिगड़ती हुई नजर आ रही है। गेंदबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी जसप्रीत के टी20 वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा के आगे उनकी कमी को पूरा करने का सावल खड़ा हो गया है। हालांकि इस बीच एक गेंदबाज का नाम तेजी से टहल रहा है जो की जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 विश्वकप में ले सकता है।
Jasprit Bumrah की जगह लेने को तैयार है मोहम्मद सिराज
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का चोटिल होना वाकई में टीम इंडिया के लिए झटके से कम नहीं है। खेल के सबसे फॉर्मेट में वे भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। वे अपनी मिसाइल यॉर्डर से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को घुटने पर लाने का दम रखते हैं। जाहिर है उनकी जगह को भरना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल साबित हो सकता है।
लेकिन इस बीच खबर है कि बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को जसप्रीत बुमराह के विकल्प के तौर पर टी20 वर्ल्डकप के दल में शामिल करने का इरादा कर लिया है। हालांकि इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन स्पोर्ट्स तक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद सिराज का नाम जसप्रीत (Jasprit Bumrah) की जगह लेने वाले गेंदबाजों में सबसे आगे हैं।
Mohammad Siraj in the mix-up to replace Jasprit Bumrah in the T20 World Cup squad. (Reported by Sports Tak).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 29, 2022
मोहम्मद सिराज को रास आती है ऑस्ट्रेलिया की पिच
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने इसी साल अपने काउंटी क्रिकेट की शुरुआत वारविकशायर क्लब के साथ की है और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने 5 विकेट लेकर सभी को हक्का-बक्का कर दिया था। उनकी मौजूदा लय को देखते हुए भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया में उन्हें भेजने के बारे में विचार कर सकते हैं। क्योंकि इंग्लैंड की तरह ही ऑस्ट्रेलिया में भी अतिरिक्त उछाल और गति वाले गेंदबाज को खासी मदद मिलती है।
साथ ही साल 2020-21 में हुई बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी को याद किया जाए तो सिराज ने भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारत के लिए अबतक 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं और आईपीएल के 65 मैचों में उनके नाम 59 विकेट है। टी20 विश्वकप 2022 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद सिराज एक माकूल विकल्प साबित हो सकते हैं।