VIDEO: पहले उड़ाई नींद, फिर तोड़ डाली उंगली, मोहम्मद सिराज ने नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज का क्रीज पर टिकना किया हराम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammed Siraj ने पहले उड़ाई लाबुशेन की नींद, फिर तोड़ डाली उंगली, VIDEO हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में किफायती गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। पहली पारी में अपना कहर बरपाने के बाद दूसरी पारी में भी उनका जलवा देखने को मिला। इसी बीच मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खूंखार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को भी अपनी रफ़्तारभरी गेंद से तंग करते हुए दिखे। जिसके चलते बल्लेबाज चोटिल होने से बाल-बाल बच गया। आइए इस आर्टिकल के जरिए विस्तार से जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा....

मार्नस लाबुशेन के साथ जा भिड़े Mohammed Siraj

Mohammed Siraj

दरअसल, हुआ ये कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की दूसरी पारी का 10वां ओवर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) लेकर आए। चौथी गेंद पर उनका सामना मार्नस लाबुशेन से हुआ। गेंदबाज ने हार्ड लेंथ की गेंद डाली, जिसको बल्लेबाज ने डिफ़ेंड करने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान बल्ला उनके हाथ से फिसल गया और जमीन पर जा गिरा। जिसके चलते बॉल मार्नस लाबुशेन के हाथी में जा लगी।

गेंद उनकी उंगलियों पर तो लगी मगर ग्लव्स के चलते वह गहरी चोट से बच गए। हालांकि, उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी तो फिजियों को मैदान पर नहीं बुलाया गया। इस वाकया के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बल्लेबाज को घूरते और मुसकुराते हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

पहले भी कर चुके हैं Mohammed Siraj मार्नस लाबुशेन को चोटिल

Mohammed Siraj

गौरतलब यह है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान पहले भी मार्नस लाबुशेन को अपनी रफ़्तारभरी गेंद से धमका चुके हैं। दरअसल, चौथे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए भारत की ओर से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आए। इस ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने मार्नस लाबुशेन को बाउंसर डाली। जोकि सीधा जाकर उनकी उंगलियों में लगी और उनके हाथ से बल्ला छूट गया। जिसके बाद बल्लेबाज काफी परेशान नजर आए।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

indian cricket team ind vs aus भारतीय क्रिकेट टीम Mohammed Siraj