विराट के बाद रोहित शर्मा ने भी इस खिलाड़ी को किया टीम से बाहर, दूसरे टेस्ट में मिला मौका तो करेगी धाकड़ प्रदर्शन

Published - 08 Mar 2022, 05:47 AM

Rohit Sharma-Virat kohli

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक तेज गेंदबाज को मौका नहीं है. जबकि उनको पहले टेस्ट मैच में खिलाजा जा सकता था. क्योंकि मोहाली की पिचे तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती है. जहां फास्ट बॉलिंग का दबदबा देखने को मिलता है. वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद मौजूदा टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी मोहाली टेस्ट में इस खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया था.

पहले टेस्ट में नहीं मिला मौका

Mohammed Siraj

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शामिल किया गया हैं, लेकिन नये कप्तान ने पहले टेस्ट के लिए उन पर भरोसा नहीं जताया. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया है.

उन्होंने टीम में रवींद्र जडेजा, अश्विन और जयंत यादव जैसे तीन स्पिनर खिलाएं. वहीं अगर फास्ट बॉलिंग की बात करें, तो मोहम्मद शमी और उपकप्तान बुमराह को शामिल किया गया हैं.जबकि मोहाली की पिच फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट करती है. ऐसी पिच पर सिराज कहर ढा सकते हैं. जिनको टीम से बाहर रखा गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या उन्हें आखिरी टेस्ट में खिलाया जाएगा या नहीं.

Mohammed Siraj हैं जबरदस्त गेंदबाज

Mohammed Siraj

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी तेज गेंदबाजी से भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. सिराज एक अनुभवी गेंदबाज जिन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है. सिराज के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर विकेट हासिल कर सकते हैं. . 2 टेस्ट मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं.

वहीं, 4 वनडे मैचों में 5 विकेट और 4 टी20 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं. सिराज बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के पिछले दौरे यानी साउथ अफ्रीका में शानदार गेंदहबाजी की थी. इग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी सिराज को घातक गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. इस लिहास से रोहित को श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी को मौका देना चाहिए.

Tagged:

Virat Kohli team india Mohammed Siraj ind vs sl 1at test match rohit shrma
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर