Mohammed Siraj: आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले RCB ने पहले बल्लेाजी करते हुए 181 रन बनाए. दिल्ली के बल्लेबाजो ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच की जीत के हीरो रहे फिलिप सॉल्ट ने तूफानी बल्ले से आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. उन्होंने मोहम्मद सिराज के ओवर में भी कुटावा चढ़ाया था. जिस पर सिराज बुरी तरह से बिलबिला गए थे, इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच गहमा गहमी भी देखने को मिली थी. लेकिन मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों इस विवाद को भूलकर एक दूसरे को गले लगाया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मोहम्मद सिराज ने सॉल्ट को लगाया गले
जब क्रिकेट के मैदान पर दो टीमों के बीच मुकाबले खेला जाता है तो खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक हो ही जाती है. ऐसा ही कुछ ंमामला आईपीएल के 50वें मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और फिलिप सॉल्ट (Philip Salt) के बीच देखा गया था. बता दें कि आरसीबी के तेज गेंदबाज सिराज के ओवर में फिलिप सॉल्ट चौके छक्कों की झड़ी लगा दी थी. जिसके बाद सिराज बुरी तरहे से तिलमिलाते हुए डेविड वॉर्नर और अंपायर को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा था.
वहीं मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने खेल भावनाओं का सम्मान रखते हुए अपने इस विवाद को खेल के मैदान पर ही भुला दिया. जब सब खिलाड़ि एक दूसे को जीत की बधाई दे रहे तो तभी सिराज का सामना सॉ्ल्ट से होता है. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे हाथ मिलाते हुए गले लगाया. सिराज ने मुस्कुरा कर उनकी शानदार पारी के लिए बधाई भी दी. जिसके बाद दोनों का यह रिक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस वजह से हुई थी दोनों के बीच कहासुनी
दिल्ली कैपिटल्स की 5वें ओवर की पारी दौरान दोनों खिलाड़ी आपस में भीड़ गए थे. हुआ कुछ यू था कि मोहम्मद सिराज की पहली ही गेंद पर फिल सॉल्ट ने छक्के के साथ उनका स्वागत किया. वहीं उन्होंने दूसरे गेंद पर एक और छक्का जड़ दिया, इसके बाद फिर अगली गेदं पर सॉल्ट ने एक और चौका जमा दिया. उसके बाद सिराज ने बल्लेबाज को शांत रखने के लिए चौथी गेंद पर एक बाउंसर गेंद फेंकी. जिसें अंपायर ने वाइड़ करार दे दिया. जिसके बाद सिराज बल्लेबाज के पास गए औऱ उन्हें कुछ कहा. जिसके बल्लेबाजल ने भी उन्हें बैट दिखाते हुए धमकी भरे अंदाज में बॉलिंग एंड पर जाने के लिए ईशारा किया.
यहां देखें पूरा वीडियो...
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 6, 2023