VIDEO: Mohammed Siraj की घातक बाउंसर से बाल-बाल बचे बटलर, एक नहीं बल्कि 2 बार खतरे में थी जान
Published - 18 Jul 2022, 11:10 AM | Updated - 03 Apr 2025, 07:02 AM

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के हेलमेट पर 2 धताक बाउंसर मारी थी। इस मैच चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग एलेवन में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से निराश नहीं किया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को 2 बड़े झटके दे दिए थे। इसके बाद उन्होंने मेजबान टीम के कप्तान जोस बटलर को निशाने पर लेते हुए उनके सिर पर 2 घातक बाउंसर दे मारे।
Mohammed Siraj ने 2 बार जोस बटलर को दे मारी बाउंसर
निर्णायक वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह का ना होना भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बन सकता था। क्योंकि वे इस सीरीज में सबसे घातक गेंदबाज साबित हुए थे। लेकिन उनकी जगह खेलने आए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी जसप्रीत की कमी को खलने नहीं दिया। सिराज ने अपने पहले ही ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को चलता कर दिया था। इसके बाद उन्होंने जोस बटलर के सामने भी आग उगलती हुई गेंदबाजी की।
इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर के दौरान जोस बटलर का सामना मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से हो गया। इस समय बटलर क्रीज पर अपनी नजर जमा चुके थे। ऐसे में विकेट के इरादे से आए सिराज ने उन्हें तीसरी और पांचवी गेंद पर 2 घातक बाउंसर मारी। जो की सीधा बटलर के हेलमेट पर जा लगी। जिसके बाद तुरंत इंग्लैंड के खेमे के फिजियो को दोनों बार मैदान पर उतरना पड़ा था।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/SoniGup46462554/status/1548637708675084288?s=20&t=u5_7UZ9re8wZmxTplLCZLg
टीम इंडिया ने निर्णायक मैच में जीत की अपने नाम
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने जोस बटलर की 60 रन की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत 259 रन बनाए थे। लिहाजा भारत को 260 रन का लक्ष्य मिला था।
जिसे एक खराब शुरुआत के बाद टीम इंडिया के धाकड़ मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज ऋषभ पंत(125*) और हार्दिक पंड्या(71) के बीच हुई 133 रनों की साझेदारी के बूते 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने इस मैच को जीतने के साथ ही इंग्लैंड को तीसरी बार वनडे सीरीज में उन्हीं के घर हराने का कारनामा कर दिखाया है।
Tagged:
ENG vs IND ENG vs IND 3rd ODI ENG vs IND ODI Joss Buttler Mohammed Siraj