VIDEO: LIVE मैच में बवाल, मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाज पर खोया आपा, विराट ने डाला आग में घी

Published - 07 Aug 2024, 01:17 PM

VIDEO: LIVE मैच में बवाल, Mohammed Siraj ने श्रीलंकाई बल्लेबाज पर खोया आपा, विराट ने डाला आग में घी

Mohammed Siraj: टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेल रही है। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है। टॉस जीतकर मेजबान टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।

इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) श्रीलंकाई बल्लेबाज से भिड़ंत नजर आए। लाइव मैच के दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

श्रीलंकाई बल्लेबाज से भिड़े Mohammed Siraj

  • 7 अगस्त को भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मैच खेला. कोलंबो का आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बना.
  • टॉस जितकर श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि टीम के लिए सही साबित हुआ. मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों को खूब तंग किया।
  • हालांकि, इस बीच अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस टीम इंडिया पर काल बनकर टूटे। इन दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की कुटाई कर जमकर रन लूटें और अर्धशतक पूरा किया।

विराट कोहली ने डाली आग में घी डालने का काम!

  • इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपना आपा खो बैठे और श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस से बीच मैच भिड़ंत नजर आए। इस मैच में वह शानदार गेंदबाजी करने में नाकाम रहे।
  • बल्लेबाजों ने उनकी काफी पिटाई की, जिससे वह काफी निराश दिखे। दरअसल, हुए ये कि श्रीलंका की पारी के 39वें गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज आए। तीसरी गेंद पर उनका सामना कुसल मेंडिस से हुआ।
  • उनकी इन स्विंगर गेंद को बल्लेबाज ने बैकफुट पर जाकर ऑफ साइड की ओर खेला। लेकिन गेंद टप्पा खाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास चली जाती है।

यहां देखें वीडियो -

Mohammed Siraj ने दिया मुंह तोड़ जवाब

  • हालांकि, इस दौरान मोहम्मद सिराज कुसल मेंडिस से कुछ कहते हैं, जिसके बाद दोनों के बीच गर्मागर्मी देखने को मिलती है। इस बीच भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी श्रीलंकाई खिलाड़ी को कुछ कहते हुए नजर आए थे।
  • उनकी इस हरकत ने मोहम्मद सिराज और कुसल मेंडिस के बीच लड़ाई में आग में घी डालने का काम किया। इन दोनों के बीच क्या बात हुई ये पता नहीं चल पाया है।
  • लेकिन इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस विवाद के बाद 38वें ओवर की पांचवें गेंद पर मोहम्मद सिराज ने सदिरा समरविक्रम को गोल्डन डक आउट किया।
  • मालूम हो कि तीसरे वनडे मैच में पथुम निसंका ने 45 रन की तूफ़ानी पारी खेली। जबकि अविष्का फर्नांडो ने सर्वाधिक 96 रन जड़े। कुसल मेंडिस के बल्ले से 59 रन निकले। इन तीनों के इस प्रदर्शन के बूते श्रीलंका ने 50 ओवर में 248 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: खलील-हर्षित नहीं, बल्कि ये गेंदबाज श्रीलंका के खिलाफ खेल रहा है करियर की आखिरी सीरीज, अब कभी नहीं मिलेगा मौका

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा! RCB और CSK के 4-4 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

indian cricket team Mohammed Siraj kusal mendis IND vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.