Mohammed Siraj First IPL Auction : मौजूदा दौर में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम इंडिया के एक बेहद महत्वपूर्ण सदस्य बन चुके हैं. टेस्ट या वनडे टीम की कल्पना बिना मोहम्मद सिराज के नहीं की जा रही है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम इंडिया क्या IPL में सेलेक्ट होने के लिए तरसते थे. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को 2017 में पहली बार IPL में चुना गया था लेकिन ये वो टीम नहीं थी जिसके लिए वो खेलना चाहते थे. अपने पहले ऑक्शन की कहानी सिराज ने आरसीबी पॉडकास्ट में सुनाई थी.
ऑक्शन के दिन ब्रेक पर था
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पॉडकास्ट में बताया था, जिस दिन आईपीएल का ऑक्शन हो रहा था, उस दिन हैदराबाद टीम का प्रैक्टिस सेशन था. लेकिन कोच भरत अरुण सर ने मुझे ब्रेक लेने के लिए कहा था. उन्होंने मुझसे कहा था कि आज आईपीएल ऑक्शन है, तुम्हारा ध्यान वहां होगा. इसलिए आज प्रैक्टिस से ब्रेक ले लो. मैंने भरत सर से पूछा था कि मेरा सेलेक्शन तो हो जाएगा ना. उन्होंने मुझे सेलेक्शन का भरोसा दिलाया था.
आरसीबी में जाने की थी उम्मीद
सिराज (Mohammed Siraj) ने बताया था कि उन्हें नीलामी में आरसीबी द्वारा खरीदे जाने की उम्मीद थी. हालांकि नीलामी के दिन लंच तक मेरा नाम नहीं आया था तो मैं डर गया था और भरत सर को फोन किया था. तब उन्होंने मुझे धैर्य बरतने को कहा था. मैं काफी दबाव महसूस कर रहा था इसलिए दोस्तों के पास चला गया. लंच के आधे घंटे बाद नाम आया. 10 सेकेंड तक किसी टीम ने खरीदने के लिए बोली नहीं लगाई. मेरा दिल बैठने लगा. तभी अचानक आरसीबी ने पैडल उठा लिया. मुझे खुशी थी कि आरसीबी मुझे खरीद लेगी क्योंकि मैं इसी टीम में जाना चाहता था.
हैदराबाद ने खरीदा
सिराज (Mohammed Siraj) ने पॉडकास्ट में बताया था कि उन्हें पूरा विश्वास था कि उन्हें RCB खरीद लिया है और अपने दोस्तों को भी वे यही बता रहे थे. लेकिन तभी उनके भाई ने फोन कर बताया कि उन्हें आरसीबी ने नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में खरीदा है. मैंने इतने पैसों के बारे में नहीं सोचा था मेरे लिए IPL खेलना ही महत्वपूर्ण था. हालांकि सिराज की आरसीबी से खेलने की चाहत अब पूरी हो चुकी है. 2018 में ही आरसीबी ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया था. पहली नीलामी में 2.6 करोड़ मेंं बिके सिराज अब RCB की तरफ से 7 करोड़ पाते हैं. IPL ने सिराज की जिंदगी पूरी तरह बदल कर रख दी है.