IND vs SL: 24 घंटे पहले मोहम्मद सिराज ने गंभीर को दिया झटका, चोटिल होकर सीरीज से हुए बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Published - 26 Jul 2024, 05:21 AM

mohammed-siraj-got-injured-during-training-session-ahead start-ind-vs-sl-t20-series-this-player-can-...

Mohammed Siraj: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। 27 जुलाई को पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज अभ्यास सत्र के दौरान खुद को चोटिल कर बैठे। ऐसे में आइए जानते हैं कि यदि उन्हें मैच से बार होना पड़ता है तो उनकी (Mohammed Siraj) जगह किस गेंदबाज को टीम में मौका मिल सकता है?

Mohammed Siraj हुए चोटिल

  • 27 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेलने से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहाया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव से लेकर धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने जमकर प्रयास किया है।
  • हालांकि, इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए। अभ्यास सत्र के दौरान उनके पैर पर चोट आ गई। इसके बाद वह कुछ ट्रीटमेंट लेते हुए नजर आए।
  • इसको देखने के बाद ही कहा जा रहा है कि मोहम्मद सिराज का टी20 सीरीज से पत्ता कट सकता है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की ओर से उनकी चोट को लेकर कोई भी अपडेट नहीं मिला है।

श्रीलंका के खिलाफ Mohammed Siraj होंगे तुरुप का इक्का

  • यदि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम से बाहर होते हैं तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ सकती है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ शानदार रहा है।
  • इस टीम के सामने उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलता है। जब भी भारत और श्रीलंका का आमना-सामना हुआ है तो मोहम्मद सिराज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए हैं।
  • मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ आठ अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके हाथ 21 विकेट लगी है। इन मैच में उनका इकॉनमी रेट 4.28 की रही है।

ये खिलाड़ी कर सकता है Mohammed Siraj को रिप्लेस

  • गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) IND vs SL टी20 सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज टी नटराजन की एंट्री हो सकती है।
  • लगभग चार साल के बाद उनकी टीम में वापसी हो सकती है। साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टी नटराजन मने चार ही टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके हाथ सात विकेट लगी है।

IND vs SL: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, अब खुद हरभजन सिंह ने किया सनसनीखेज खुलासा

यह भी पढ़ें: पाक कप्तान ने PCB को दिया झटका, करोड़ो रुपयों के लालच में आकर मुल्क से की गद्दारी, अब भारत को दुश्मन मानने वाले देश से खेलेगा क्रिकेट

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir Suryakumar Yadav IND vs SL Mohammed Siraj