"अब पहले जैसा कुछ नहीं रहेगा...." विराट कोहली के संन्यास पर टूटे मोहम्मद सिराज, एक-एक शब्द छू लेगा आपका दिल
Published - 13 May 2025, 12:01 PM | Updated - 13 May 2025, 12:05 PM

Table of Contents
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर सनसनी मची हुई है। सोमवार को इंस्टाग्राम के जरिए उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में सभी को बताया है। वहीं, अब क्रिकेट जगत के खिलाड़ी उन्हें उनके करियर के लिए बधाई दे रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया और उन्हें अपना ‘सुपरहीरो’ बताया।
Virat Kohli को मोहम्मद सिराज ने बताया ‘सुपरहीरो’

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी। उनका कहना है कि किंग कोहली के बिना ड्रेसिंग रूम में कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा। उन्होंने लिखा,
“मेरे सुपरहीरो को टेस्ट क्रिकेट में आपके इस शानदार करियर के लिए बधाई। आपकी विरासत हमेशा रहेगी। आपने मेरे जैसे क्रिकेटरों की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है और अपनी उपलब्धियों और अपने व्यवहार से ऐसा करना जारी रखेंगे भैया। ड्रेसिंग रूम आपके बिना पहले जैसा नहीं रहेगा। हमेशा मेरा साथ देने और मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।”
View this post on Instagram
मोहम्मद शमी ने भी दी थी Virat Kohli को बधाई
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने टेस्ट में जो छाप छोड़ी वो कभी भी नहीं खत्म हो सकती है। उनका जुनून आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणात्मक रहेगा। उन्होंने कहा,
"विराट, आपने टेस्ट क्रिकेट पर एक अमिट छाप छोड़ी है। आपका जुनून संक्रामक था, आपकी आग अथक थी, और आपकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। हर चीज के लिए धन्यवाद। हैप्पी रिटायरमेंट, लीजेंड.."
ऐसा रहा है Virat Kohli का टेस्ट करियर
विराट कोहली का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में उन्होंने ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनके बारे में शायद ही कोई बल्लेबाज सोच भी सके। किंग कोहली ने भारत के लिए 123 मैच खेले हैं, जिसकी 210 पारियों में वह 46.85 की औसत से 9230 रन बनाने में सफल रहे हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले। इस बीच उन्होंने सात दोहरे शतक जड़े हैं। मौजूदा समय में वह सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उनके नाम एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड में दर्ज है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने विराट कोहली के संन्यास पर दी प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास का फैंस ने गौतम गंभीर को ठहराया जिम्मेदार
Tagged:
Virat Kohli team india Mohammed Siraj indian cricket team Virat Kohli Retirement