VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने लाइव मैच में लगाई फटकार, तो गुस्से से आग बबूला हुए सिराज, बोले- दिखा नहीं तो चश्मा लगा ले

Published - 21 Sep 2024, 11:27 AM

Mohammed Siraj got angry when Jasprit Bumrah rebuked him during the ind vs ban match said dikh nahi...

Jasprit Bumrah: बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया आमने-सामने है। इस मैच में भारत का दबदबा देखने को मिला है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों के आधार पर बांग्लादेश पर 514 रनों की बढ़त ले ली है। अब तीसरे दिन बांग्लादेश बल्लेबाजी कर रहा है, मेहमानों से भारत को कड़ी टक्कर मिल रही है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज को फटकार लगाई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Jasprit Bumrah ने सिराज को लगाई फटकार

दरअसल जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) गेंदबाजी कर रहे थे, तो ओवर की आखिरी गेंद पर शादमान इस्लाम ने एक शॉट खेला। यह शॉट चौका के लिए जा रहा था। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने मिसफील्डिंग की। हालांकि, चौका नहीं लगा और उन्होंने शानदार डाइव लगाकर सही समय पर गेंद को रोका। लेकिन, जस्सी उनकी इस हरकत से निराश नजर आए और सिराज को बड़ी सलाह दे डाली इस पूरी घटना का अंदाजा वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।

देखें यह वीडियो

सिराज ने सही से फील्डिंग ना करने की वजह का किया खुलासा

वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज की इस मामूली सी मिसफील्ड के बाद सभी उनकी तरफ देखने लगते हैं। तो वह जवाब देते हैं कि उन्होंने गेंद नहीं देखी, जिस वजह से वह उनसे ये गलती हो गई। इस पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मजाकिया अंदाज में ही सिराज से कह दिया कि दिख नहीं रहा तो जश्मा लगा ले। हालांकि इस दौरान सिराज गुस्से में भी नजर आए, लेकिन दोनों के बीच ये मामला तुरंत शांत हो गया।

बता दें चेन्नई में बारिश के मौसम होने के कारण खिलाड़ियों को गेंद दिखने में मुश्किल हो रही है। इसलिए खराब लाइट को ध्यान में रखते हुए समय से पहले ही तीसरे दिन का खेल खत्म कर दिया गया।

ऐसा रहा है बुमराह और सिराज का अब तक का प्रदर्शन

इसके अलावा अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की बात करें तो बुमराह ने पहली पारी में 4 विकेट लिए। सिराज ने 2 विकेट लिए हैं। साथ ही खबर लिखे जाने तक बुमराह ने दूसरी पारी में 1 विकेट लिया है। अगर मैच की बात करें तो तीसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 146 रन बना लिए हैं। उसने ये रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज

ये भी पढ़ें: ना विराट ना रोहित, जसप्रीत बुमराह ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का सबसे फिट खिलाड़ी, जवाब सुन उड़ जाएंगे होश

Tagged:

Mohammed Siraj jasprit bumrah IND vs BAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.