Mohammed Siraj: टीम इंडिया ने एशिया कप (Asia Cup 2023) शानदार तरीके से जीता। इस जीत में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई। तेज गेंदबाज के फाइनल में शानदार प्रदर्शन का इनाम आईसीसी उनको दिया है। भारतीय गेंदबाज की आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। ये खुशखबरी मिलने के बाद सिराज भावुक हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पिता की यादों को ताजा किया है।
अपने दिवंगत पिता को याद कर भावुक हुए Mohammed Siraj
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इसके बाद आईसीसी ने गेंदबाजों की रैंकिंग घोषित की है और सिराज ने नंबर 1 पर बाजी मार ली है। पिछले साल इसी दिन सिराज रैंकिंग में 72 स्थान पर थे। लिहाजा उनहोए 1 साल में 72 से नंबर-1 बनने तक का सफर तय किया है। इस सफलता के बाद गेंदबाज अपने दिवंगत पिता को याद कर के भावुक हो गए । उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता की फोटो शेयर की और लिखा कि मैं आपको याद करता हूं पापा।
ये भी पढ़ें : भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से पहले कोर्ट में हुई इस खिलाड़ी की पेशी, जल्द हो सकता गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
मालूम हो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)को एक सफल क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान है। खिलाड़ी के पिता एक ऑटो ड्राइवर थे । लेकिन बेटे का क्रिकेट के प्रति समर्पण देख उन्होंने दिन-रात मेहनत की। उनकी मेहनत रंग लगाई और सिराज का चयन टीम इंडिया में हो गया। सिराज हमेशा ही ये कहते है उनके पिता ने उनके काफी लाड़ प्यार किया। उनकी सफलता के पिछले उनके पिता का ही हाथ है। इस वजह से सिराज द्वारा शेयर की गयी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
Mohammed Siraj से वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद
गौरतलब हो कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का एशिया कप 2023 में प्रदर्शन देखकर इस सभी विपक्षी टीम में डर का माहौल बना होगा है। वही भारतीय टीम और फैंस गेंदबाज से ऐसा ही प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में भी देखने की उम्मीद करेंगे। हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं सिराज आगामी विश्व कप में भी इस तरह का शानदार खेल दिखाएंगे। अगर सिराज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के 21 टेस्ट, 29 वनडे और 8 टी20 खेले है, जिस में उन्हीने क्रमशः 59, 53 और 11 विकेट लिए है।
ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने ODI रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, बाबर आजम से नंबर-1 की गद्दी छीनने से सिर्फ इतने अंक पीछे