जब तक रोहित शर्मा रहेंगे टीम इंडिया के कप्तान, तब तक यह फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद तीनों फॉर्मेट में खेलता रहेगा ये खिलाड़ी!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mohammed Siraj , Team India, Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया को अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है, आईसीसी इवेंट जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ खेलकर करनी है. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से करीब 15 दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर एक खिलाड़ी को जरूरत से ज्यादा मौके देने के आरोप लग रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि खराब प्रदर्शन के बावजूद रोहित इस खिलाड़ी को हर बार टीम इंडिया में बैक कर रहे हैं. आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन हैं?

Rohit Sharma के कार्यकाल में इस खिलाड़ी को मिलता रहेगा टीम इंडिया में मौका!

  • मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में विश्व कप 2024 के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. गेंदबाज के रूप में तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
  • जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मेगा इवेंट में तवज्जो दिया गया है. तेज गेंदबाजी की कमान बुमराह के हाथ में है. साथ ही अर्शदीप भी इन दिनों ठीक ठाक फॉर्म में चल रहे हैं.
  • लेकिन मोहम्मद सिराज का सिलेक्शन यहां क्यों हुआ है? ये समझ से परे है. बता दें कि आईपीएल 2024 में सिराज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. उन्होंने पूरे सीजन गेंद से अगर कुछ किया है तो वो सिर्फ निराश किया है.

मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहद खराब

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है, खासकर टी20 क्रिकेट में. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि सिराज अच्छे गेंदबाज नहीं हैं.
  • वह एक शानदार गेंदबाज हैं. विश्व क्रिकेट में उनकी पहचान एक ऐसे गेंदबाज के रूप में है, जो अपने दिन होने पर एकतरफा प्रदर्शन कर मैच जिता सकते हैं.
  • लेकिन अगर उनका दिन अच्छा नहीं है, तो उनसे ज्यादा खराब गेंदबाजी कोई नहीं करता. ऐसे में यह मेगा इवेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
  • इसलिए सिराज की जगह किसी ऐसे गेंदबाज को मौका दिया जाना चाहिए था, जिसका हालिया फॉर्म अच्छा हो. इसके लिए टी नटराजन बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे, जो आईपीएल 2024 सीजन में कमाल की गेंदबाजी करते रहे हैं और बेस्ट गेंदबाज भी हैं.

आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की बात करें तो सिराज ने कुल 14 मैचों में हिस्सा लिया.
  • इस बीच वह 14 पारियों में 33.06 की औसत से 15 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा अगर सिराज के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27 की औसत और 8 की इकोनॉमी से कुल 12 विकेट लिए हैं.
  • उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट लेकर 12 रन देना रहा है.

ये भी पढ़ें: CSK फ्रेंचाईजी से जुड़ा लखनऊ सुपर जाइनट्स का ये खूंखार खिलाड़ी, IPL 2024 खत्म होते ही उठाया कदम

team india Rohit Sharma indian cricket team Mohammed Siraj T20 World Cup 2024