Mohammed Siraj: भारत ने वेस्टइंडीज (WI vs IND) के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली है. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट का पांचवा और आखिरी दिन पूरी तरह बारिश से धुल गया जिस वजह से दूसरा टेस्ट टीम इंडिया को ड्रॉ खेलना पड़ा. बारिश अगर खलल नहीं डालती तो भारत की जीत का अंतर 2-0 हो सकता था.
खैर, 1-0 की जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट फॉर्मट में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 21 सालों चला आ रहा जीत का सिलसिला बरकरार रखा. पहले टेस्ट में जहां यशस्वी जायसवाल और अश्विन छाए रहे वहीं दूसरा टेस्ट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के नाम रहा. प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज ने आईए जानते हैं कि पुरस्कार लेते समय क्या कहा?
पहला प्लेयर ऑफ द मैच पाकर खुश हूँ
अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा,
'टेस्ट क्रिकेट में यह मेरा पहला प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार है, बहुत खुशी हुई. ऐसी पिच पर जहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही हो वहां गेंदबाजी करन काफी मुश्किल होता है. रोहित भाई ने मुझपर विश्वास जताया और मुझे अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी करने को कहा. मैंने अपनी योजना के अनुरुप गेंदबाजी की और खुशी है कि मैं कामयाब रहा.'
पहली पारी में झटके 5 विकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पूरी तरह स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की पहली पारी के शुरुआती कुछ घंटों में स्पिनर्स का दबवा दिखा लेकिन तीसरे दिन जैसे मोहम्मद सिराज ने (Mohammed Siraj) सारा दारोमदार अपने उपर ले लिया और 23.4 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए वेस्टइंडीज की पारी को 255 पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई.
इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आपको बता दें कि साल 2020 दिसंबर में उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था. लेकिन, अब जाकर वेस्टइंडीज में उन्होंने पहले बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. यानी तकरीबन ढाई साल बाद तेज गेंदबाज को ये खुशी मिली है. जिस पर उनका भावुक होना लाजमी था.
ऐसा रहा मैच का हाल
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए विराट कोहली के 121, रोहित शर्मा के 80, रवींद्र जडेजा के 61, यशस्वी जायसवाल के 57 और अश्विन के 56 रन की बदौलत पहली पारी में 438 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 पर समेट भारतीय टीम ने 183 रन की लीड ली थी.
दूसरी पारी में रोहित शर्मा के 57 और ईशान किशन के नाबाद 52 रन की मदद से भारत ने अपनी पारी 2 विकेट पर 181 पर घोषित कर वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य दिया था. वेस्टइंडीज ने 2 विकेट पर 76 रन बनाए थे जिसके बाद बारिश ने मैच आगे नहीं बढ़ने दिया और पांचवें दिन मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.