VIDEO: 2 की जगह लुटा दिए 4 रन, मोहम्मद सिराज की लापरवाही ने अक्षर की मेहनत पर फेरा पानी, तो तिलमिला गए विराट
Published - 22 Mar 2023, 01:11 PM

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. इस निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर से टॉस हार गए. ऑस्ट्रेलिया टॉस जीत पहले बल्लेबाजी कर रही है. कहा जाता है कि किसी भी मैच को जीतने के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी से ज्यादा महत्वपूर्ण फिल्डिंग होती है. फिल्डिंग अगर हो तो इसका मैच पर बड़ा प्रभाव पड़ता है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj poor fielding) ने कुछ ऐसा ही किया है.
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट किए 4 रन
मामला ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12 वें ओवर की आखिरी गेंद का है. गेंदबाजी पर अक्षर पटेल और स्ट्राइक पर पिछले दो मैचों में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले मार्श थे. अक्षर पटेल की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को मार्श ने ऑफ स्टंप की ओर से खेल दिया. गेंद बाउंड्री की तरफ जा रही थी. सिराज (Mohammed Siraj poor fielding) ने ड्राइव लगाते हुए गेंद को रोक तो लिया.
लेकिन उस दौरान वो भूल गए कि उनका पैर बाउंड्री लाइन के पास है. सिराज यहीं गलती कर बैठे. गेंद सिराज के हाथ में था और उनका पैर बाउंड्री को छू गया. परिणाम के रुप में जहां मार्श को 2 रन मिलने थे वहां उन्हें 4 रन मिल गए. वहीं अच्छी कोशिश के बावजूद सिराज (Mohammed Siraj poor fielding) भारत के लिए रन नहीं बचा सके.
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/javedan00643948/status/1638482413645881344?s=20
विकेट नहीं दिला सके सिराज
मोहम्मद सिराज वनडे फार्मेट की आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर के गेंदबाज है. उन्हें टीम को शुरुआती विकेट दिलाने के लिए जाना जाता है लेकिन इस मुकाबले में सिराज ऐसा करने में सफल नहीं रहे. सिराज ने गेंदबाजी हालांकि अच्छी की है और शुरुआती 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन दिए लेकिन विकेट नहीं निकाल सके.
होम ग्राउंड में चमके हार्दिक पंड्या
इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े विनर के रुप में उभरे हैं. 15 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 88 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाएं हैं. तीनों ही विकेट हार्दिक पंड्या ने लिए हैं. ट्रेविस हेड 33, स्टीव स्मिथ 0 और मिचेल मार्श 47 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक ने खबर लिखे जाने तक 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए हैं. बता दें कि हार्दिक पंड्या का ये होम ग्राउंड हैं.