पिता से किया वादा मोहम्मद सिराज ने किया पूरा, पिता को दिया अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय

Published - 18 Jan 2021, 01:01 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए गाबा टेस्ट मैच हमेशा यादगार रहेगा। भारत के लिए डेब्यू सीरीज खेल रहे सिराज ने गाबा के मैदान पर अपने टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया है। इतना ही नहीं वह इस सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। इस सफल गेंदबाजी का श्रेय तेज गेंदबाज ने अपने स्वगर्गीय पिता को दिया है।

पिता को दिया सफलता का श्रेय

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए ये ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहतरीन रहा है। लेकिन ये उनके लिए आसान नहीं था क्योंकि सिराज ने टेस्ट सीरीज से पहले अपने पिता को खोया था और उन्होंने अपने पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं किए थे। गाबा टेस्ट मैच में फाइव विकेट हॉल लेने के बाद सिराज ने अपने प्रदर्शन के लिए पिता को श्रेय देते हुए कहा-

"जैसा कि पिता जी की ख्वाहिश थी कि मैं भारत के लिए खेलूं, मेरे बेटे का मैच पूरी दुनिया देखे, काश वो अगर आज मेरे साथ रहते, तो वो बहुत खुश होते। लेकिन उनकी दुआं थी, जो मैंने आज फाइव विकेट हॉल लिया। मेरे पास आज इस प्रदर्शन के लिए शब्द नहीं हैं, मैं बिल्कुल स्पीचलेस हूं।"

नवंबर में सिराज के पिता का हुआ था निधन

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आज विश्व क्रिकेट में खूब सराहना हो रही है, हो भी क्यों ना उन्होंने भारत के लिए अपनी तेज गेंदबाजी से विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 300 से कम रन पर रोकने में अहम योगदान दिया।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस का 21 नवंबर को निधन हो गया। सिराज के पिता 53 साल के थे और वह फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। उस दौरान सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें भारत लौटने की इजाजत दी थी, लेकिन तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में रुककर टेस्ट सीरीज का हिस्सा होने का फैसला किया और अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्होंने अपने पिता को सच्ची श्रृद्धांजलि दी।

मोहम्मद सिराज बने भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

मोहम्मद सिराज

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादव और फिर जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद युवा खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने भारत की तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व किया और उन्होंने अपनी काबिलियत को साबित करके दिखाया।

सिराज इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सर्वाधिक 13 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। गाबा टेस्ट मैच में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल लिया है। बताते चलें, भारत को ब्रिस्बेन टेस्ट जीतने के लिए पांचवें दिन 324 रन बनाने हैं।

Tagged:

टीम इंडिया मोहम्मद सिराज