New Update
RCB: पिछले 16 सीजन में कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी. आरसीबी (RCB) के लक्षण 17 वें सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी अच्छे नहीं दिख रहे हैं. पिछले सीजन में विराट, फाफ और मैक्सवेल पर निर्भर रही टीम मौजूदा सीजन में सिर्फ विराट पर निर्भर नजर आ रही है.
विराट के अलावा टीम में दूसरा कोई भी बल्लेबाज नहीं है जिसका प्रदर्शन नियमित रुप से अच्छा रहा हो. बल्लेबाजी के अलावा फिल्डिंग और गेंदबाजी में भी टीम ने काफी निराश किया है. इस आर्टिकल में हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिसकी असफलता सीजन में आरसीबी की असफलता बन गई है.
ये खिलाड़ी बना RCB पर बोझ
- आरसीबी (RCB) सीजन के शुरुआती 6 मैचों में 5 हार चुकी है. टीम का प्लेऑफ में पहुँचना काफी मुश्किल हो गया है.
- इन 6 मैचों में टीम की बल्लेबाजी तो निराशाजनक रही ही है गेंदबाजी ने भी निराश किया है.
- जिस गेंदबाज ने टीम को सबसे ज्यादा परेशान किया है वो हैं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). सिराज लंबे समय से टीम से जुड़े हैं. वे टीम के मुख्य गेंदबाज हैं.
- लेकिन उन्होंने 6 मैचों में बिल्कुल ही साधारण प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से टीम को लगातार असफलता का सामना करना पड़ा है.
सीजन में प्रदर्शन पर नजर
- मोहम्मद सिराज आरसीबी (RCB) के स्ट्राइक गेंदबाज हैं. शुरुआती सफलता दिलाकर विपक्षी टीम के सामने आरसीबी की स्थिति मजबूत करना उनकी जिम्मेदारी रही है लेकिन सिराज (Mohammed Siraj) इस काम में असफल रहे हैं.
- न सिर्फ 1-2 मैचों में बल्कि सभी अधिकांश मैचों में वे शुरुआती ओवरों में टीम को सफलता दिलाने में असफल रहे हैं. 6 मैचों में सिराज ने 22 ओवर फेंके जिसमें 10.41 की इकोनॉमी से उन्होंने 229 रन लुटाए हैं और सिर्फ 4 विकेट ले सके हैं.
- स्ट्राइक गेंदबाज होते हुए भी सिराज न ही किफायती रहे हैं और न ही विकेट ले पा रहे हैं. इस वजह से वे टीम के लिए एक बोझ बन गए हैं.
विश्व कप से कट सकता है पत्ता
- मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का पिछले एक से डेढ़ साल के अंदर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है.
- इसे देखते हुए माना जा रहा था कि शमी के विश्व कप से बाहर होने के बाद उनकी टीम में जगह पक्की हो गई है.
- मयंक यादव जैसे युवा और मोहित शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज जहां अपनी अपनी टीमों के लिए मैच विजयी स्पेल डाल रहे हैं.
- वहीं सिराज फ्लॉप साबित हुए हैं. बाकी मैचों में भी अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो विश्व कप 2024 से उनका पत्ता कट सकता है.
- हैरानी की बात यह है कि वो आईपीएल के मौजूदा सीजन में रणजी से भी कहीं ज्यादा खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए उन पर टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है.
ये भी पढ़ें- MI के खिलाफ LIVE मैच में विराट कोहली ने फैंस से कान पकड़कर मांगी माफी, वजह कर देगी हैरान, VIDEO हुआ वायरल