वर्ल्ड कप 2023 से पहले मोहम्मद सिराज पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

author-image
Nishant Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 से पहले Mohammed Siraj पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

Mohammed Siraj: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। भारतीय टीम को आठवीं बार एशिया कप चैंपियन बनाने में इस तेज गेंदबाज ने अहम भूमिका निभाई। श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन बनाए और 6 बल्लेबाजों को आउट किया। इस खतरनाक गेंदबाजी से भारतीय पेसर को आईसीसी की रैंकिंग में भारी फायदा हुआ। मिया मैजिक के नाम से मशहूर खिलाड़ी आईसीसी गेंदबाज की वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया ।

Mohammed Siraj की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Mohammed Siraj Mohammed Siraj

वनडे में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भावुक हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पिता की यादों को ताजा किया है। वह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पिता की याद में एक स्टोरी पोस्ट की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इंस्टाग्राम स्टोरी में सिराज के पिता और मां नजर आ रहे हैं। दोनों के हाथ में एक फोटो है, जिसमें सिराज भारतीय टीम की जर्सी में नजर आ रहे हैं। साथ ही सिराज ने कैप्शन में मिस यू पापा लिखा है।

 mohammed siraj, icc odi ranking, Asia Cup 2023, team india

ये भी पढ़ें :  वर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाज ने छोड़ा देश, महज 21 साल की उम्र में विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू

मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला

publive-image

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)की इस इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं अब ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे पहले एशिया कप फाइनल में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम को 51 रनों का लक्ष्य मिला था। इसके बाद भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 51 रन बनाकर खिताब जीत लिया। भारतीय चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

Mohammed Siraj से विश्व कप में भी ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद

एशिया कप 2023 में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)के प्रदर्शन को देखकर वर्ल्ड कप की विपक्षी टीम में डर का माहौल होगा। विश्व कप 2023 में भी भारतीय प्रशंसकों को को सिराज से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं है कि सिराज आगामी विश्व कप में भी ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करते दिखाएंगे। सिराज के अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट, 29 विकेट और 8 टी20 खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमश: 59, 53 और 11 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4…चीन में गरजा शेफाली वर्मा का बल्ला, 9 गेंदों में कूट डाले 46 रन, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

team india Mohammed Siraj ICC ODI Ranking