VIDEO: 3 कोशिशों के बाद भी लड्डू कैच नहीं पकड़ पाए मोहम्मद सिराज, शिखर और आवेश का रिएक्शन हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammed Siraj

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) फील्डिंग में एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। भारत और पेटोरियस टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम गेंदबाजी में कुछ खास नजर नहीं आई। वहीं सिराज गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी खराब नजर आए। उन्होंने अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज का लड्डू जैसे कैच छोड़े।

Mohammed Siraj ने पहले वनडे मुकाबले में छोड़ी लड्डू जैसी कैच

Mohammed Siraj

साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान टीम इंडिया फील्डिंग में बहुत ही बुरी नजर आई। टीम के खिलाड़ियों अफ्रीकी टीम की तीन अहम कैच ड्रॉप की। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में फील्डिंग में बुरे रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इस मैच में भी कैच ड्रॉप करते हुए दिखाई दिए। दरअसल, मेहमान टीम की पारी के 38वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर आवेश खान आए। ओवर की पहले गेंद उन्होंने हेनरिक क्लासेन को गेंद डाली, जिस पर उन्होंने चौका जड़ने की कोशिश की।

उनका ये शॉट बाउंड्री के पास खड़े मोहम्मद सिराज के पास गया, लेकिन वे इस आसान से कैच को पकड़ने में बुरी तरह से नाकामयाब हुए। उन्होंने इस कैच को पकड़ने की तीन बार कोशिश की, मगर वे इसमें सफल नहीं हो पाए। इसके अलावा अफ्रीकी टीम ने 3 रन और जोड़ लिए। वहीं हेनिरक ने इस जीवनदान का पूरी तरह से फायदा उठाया और टीम के लिए 74 रन की नाबाद पारी खेली।

https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1578012901633232896?s=20&t=3CBxijBbsIl_tRNQAbZ-cg

तीसरे टी20 मुकाबले में भी Mohammed Siraj ने छोड़ा था अहम कैच

Mohammed Siraj

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी तीसरे मुकाबले में भी मोहम्मद सिराज फील्डिंग में खराब रहे। उन्होंने दीपक चाहर की गेंद पर अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर का अहम कैच छोड़ा। जिसके बाद गेंदबाज काफी गुस्से में नजर आए और लाइव मैच के दौरान सिराज को गली देते हुए नजर आए। बता दें कि टीम को मैच में मेहमान टीम के खिलाफ 49 रन से शर्मनाक हार का सामना करना

team india indian cricket team IND VS SA Mmohammed siraj