IND vs SA: अपनी शानदार स्पेल के लिए छाए Mohammed Siraj, अफ्रीकी कप्तान Dean Elgar की भी हो रही जमकर तारीफ

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जारी सेंचुरियन टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने तीसरे सेशन में मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया. इससे पहले मोहम्मद शमी ने दूसरे सेशन में मेजबान को पहला झटका दिया था. वहीं तीसरे सेशन में टीम इंडिया ने 3 विकेट हासिल किए. सिराज को 1 और बुमराह को अंतिम सेशन में 2 सफलता हाथ लगी. जबकि अफ्रीका की ओर से एल्गर ने शानदार अर्धशतक जड़ा. फिलहाल क्रीज पर कप्तान एल्गर 52 रन बनाकर टिके हुए हैं.

सिराज और एल्गर की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

Mohammed Siraj-Dean Elgar

मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिए थे. इसकी के साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर में अपने 200 विकेट भी पूरे किए थे. दूसरी पारी में एक बार फिर से उन्होंने सलामी जोड़ी को तोड़ने का काम किया और एडेन मार्क्रम को अपना शिकार बनाया. तीसरे सेशन में सिर्फ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के हाथ एक कामयाबी लगी.

उन्होंने 17 रन बनाकर खेल रहे बल्लेबाज कीगन पीटरसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस दौरान टीम के कप्तान डीन एल्गर ने एक छोर से पारी संभाली और शानदार अर्धशतक (52) जड़ा. उनका साथ दूसरी ओर से डेर डूसेन ने दिया. लेकिन, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने 94/4 विकेट विकेट गंवा दिए. हालांकि इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए मेजबान को 211 रन चाहिए.

Mohammed Siraj और Dean Elgar को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/rpk_2022/status/1476194030035693569?s=20

https://twitter.com/JoshiBhaksar/status/1476205466321440773?s=20

https://twitter.com/KaivanGala22/status/1476190715935817728?s=20

https://twitter.com/KoushikYlk/status/1476202833091334148?s=20

https://twitter.com/utdmigs/status/1476202383894003717?s=20

https://twitter.com/Soham1706/status/1476202311848390658?s=20

Dean Elgar Virat Kohli Mohammed Siraj IND vs SA centurion test 2021