IPL 2024 ऑक्शन के बाद सोशल मीडिया पर रोए मोहम्मद सिराज, INSTAGRAM पोस्ट से मच गई खलबली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 ऑक्शन के बाद सोशल मीडिया पर रोए Mohammed Siraj, INSTAGRAM पोस्ट से मच गई खलबली

भारतीय क्रिकेट टीम के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी में जुटे हुए हैं। 26 दिसंबर को सेंचुरियन के मैदान पर इसका पहला मैच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी नेट्स सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने (Mohammed Siraj) अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में ऐसा कुछ शेयर किया, जिसको देख सब असमंजस में पड़ गए हैं।

ऑक्शन के बाद सोशल मीडिया पर रोए Mohammed Siraj

publive-image

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने आधिकारिक अकाउंट पर कोई-ना-कोई फ़ोटो या वीडियो साझा कर वह अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। वहीं, हाल ही में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसको देखने के बाद उनके समर्थक असमंजस में पड़ गए हैं।

दरअसल, उन्होंने स्टोरी में टूटे हुए दिल के इमोजी पोस्ट किए थे। इसके बाद से ही फैंस सोच में आ गए कि उन्होंने ऐसे स्टोरी क्यों लगाई। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन कुछ फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा को अचानक मुंबई इंडियंस के पद से हटाने के कारण मोहम्मद सिराज ने यह स्टोरी पोस्ट की।   

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Mohammed Siraj आएंगे टेस्ट मैच में एक्शन में नजर 

Mohammed Siraj

गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से पहले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी ऐसी स्टोरी पोस्ट की थी। हालांकि, उन्होंने यह तब शेयर की जब मुंबई इंडियंस ने अचानक हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया था। इसी के साथ जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में एक्शन में नजर आने वाले हैं। 26 दिसंबर से सेंचुरियन के स्टारस्पोर्ट्स पार्क क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team Mohammed Siraj sa vs ind SA vs IND 2023