"उसने पहले ओवर के बाद मुझे बोला...", रोहित-विराट नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मोहम्मद सिराज ने दिया घातक गेंदबाजी का श्रेय, लिया चौंकाने वाला नाम
Published - 12 Jan 2023, 12:02 PM

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी में से एक रहे। वह इस मुकाबले में मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। वहीं, श्रीलंकाई टीम की पारी खत्म होने के बाद उन्होंने खुलासा किया कि इस पिच पर उनका अनुभव कैसा रहा। साथ ही ये बताया कि इस मैच के दौरान टीम की क्या-क्या योजनाएं थी।
Mohammed Siraj ने टीम इंडिया की प्लेनिंग का किया खुलासा
दरअसल, दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम की पारी खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इस दौरान जब उनसे इस मैच में गेंदबाजी करते हुए उनके अनुभव के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पिच गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था। साथ ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी का श्रेय केएल राहुल को भी दिया जिन्होंने पहले ओवर के बाद उन्हें खास सलाह दी थी। सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा,
"गेंद पर्याप्त तेजी से नहीं आ रही थी और ना ही स्विंग कर रही थी। इसलिए एक छोर से दबाव बनाए रखने के लिए स्टंप से स्टंप गेंदबाजी करने की योजना थी ताकि विकेट हासिल कर सके और दूसरे गेंदबाजों को भी मदद हो। केएल ने मुझे बताया कि इस पिच पर एक ओवर के बाद गेंद स्विंग करना बंद कर देती है। इसी वजह से मैंने हार्ड लेंथ पर स्विच किया। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है, लेकिन कुलदीप ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की जिससे मध्यक्रम बिखर गया। आउटफील्ड काफी तेज है ।"
ऐसा रहा Mohammed Siraj का प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : मिनी IPL में ‘Baby AB’ ने मचाया तहलका, छक्के पर छक्के जड़ गेंदबाजों की निकाली हवा, वायरल हुआ VIDEO
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर