टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में वनडे विश्व कप 2023 खेलने जा रही है. इस विश्व कप की मेजबानी का जिम्मा भारत को सौपा गया है. ऐसे में रोहित शर्मी एंड कंपनी घरेलू प्रीतस्थिति का फायदा उठाते हुए विश्व कप पर कब्जा जमाना जाहेंगी. लेकिन उससे पहले कप्तान हिटमैन को एक शानदार गेंदबाज मिल गया है. जो उन्हें विश्व कप में चैंपियन बना सकता है. चलिए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
यह खिलाड़ी बनेगा Rohit Sharma का हथियार
टीम इंडिया ने साल 2023 की शुरूआक जीत के साथ की है. जो आगामी विश्व कप को लेकर अच्छा संकेत है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है.
जिसमें एक खिलाड़ी ने मुख्य भुमिका निभाई है. जी हां हम यहां तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बाद कर रहे हैं. जिन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. हर कोई उनके प्रदर्शन की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है.
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका अदा की. जबकि पहले वनडे मैच में 2 और दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट हासिल किए. सीरीज के 3 मैचों में उन्होंने कुल 9 विकेट चटकाए.
विश्व कप में सिराज निभा सकते हैं बड़ी भूमिका
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इन दिनों अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वह गेंद तो स्विंग कराने में सफल हो रहे हैं. वहीं पॉवर प्ले में टीम इंडिया को विकेट भी चटका कर दे रहे हैं. ऐसे में अगर उन्हें विश्व कप के स्क्वाड का हिस्सा बनाया जाता है. तो वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चैंपियन बना सकते हैं.
बता दें कि सिराज टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी है. उन्होंने भारत के लिए 15 टेस्ट मैचों में 46 विकेट, 19 वनडे मैचों में 33 विकेट और 8 टी20 मैचों में 11 टी20 विकेट चटकाए हैं