संघर्ष से भरी है मोहम्मद सिराज की कहानी, जानें कैसे क्रिकेट के सपने को किया साकार
Published - 13 Mar 2024, 06:54 AM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर को पहला टेस्ट डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज इन दिनों अपनी गेंदबाजी के चलते लगातार चर्चा बटोर रहे हैं. लेकिन बहुत कम ही लोग हैं, जो मोहम्मद सिराज के संघर्ष और उनके करियर के बारे में जानते है. आज हम अपनी इस रिपोर्ट के जरिए आपको मोहम्मद सिराज के करियर के साथ ही उनकी फैमिली और संघर्ष के बारे में भी बताएंगे. जिससे आप भी अनजान हैं.
संघर्षों से भरा रहा मोहम्मद सिराज का सपना
दरअसल क्रिकेट जगत में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जिन्हें अपने देश के लिए खेलने का जुनून होता है, और वो अपने सपने को खत्म नहीं होने देते हैं, इन्हीं में से एक खिलाड़ी मोहम्मद सिराज भी हैं. जिनका जीवन संघर्षों से भरा रहा लेकिन उन्होंने अपने करियर से कभी समझौता नहीं किया और आज वो भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
मोहम्मद सिराज के पिता चलाते थे ऑटो रिक्शा
13 मार्च साल 1994 को मोहम्मद सिराज ने एक गरीब परिवार में जन्म लिया. उनके पिता का नाम मोहम्मद गौस सिराज था. जो एक ऑटो रिक्शा चालक थे. उन्होंने अपने परिवार को पालने के लिए पूरी मेहनत लगन से काम किया, और ऑटो चलाकर बच्चों के साथ परिवार का भी भरण-पोषण करते थे. सिराज की मां दूसरों के घरों में नौकरानी के तौर पर काम करती थीं. मोहम्मद सिराज का एक भाई है, जिनका नाम इस्माइल सिराज है.
गरीबी में बीता मोहम्मद सिराज का बचपन
मोहम्मद सिराज का बचपन काफी तंगाहाली में बीता, लेकिन उनके पिता ने सिराज के हर सपने को साकार होने में उनका पूरा साथ दिया. भले ही गौस सिराज की कमाई ज्यादा नहीं थी लेकिन उन्होंने मोम्मद सिराज के सपने को जिंदा रखा. मोहम्मद सिराज सिर्फ 7 वर्ष के थे जब उन्हें क्रिकेट खेलने का जुनून चढ़ा. बेटे के क्रिकेट सपने को पूरा करने के लिए गौस सिराज ने किसी तरह महंगी किट का इंतजाम किया.
रणजी ट्रॉफी के जरिए चर्चाओं में आए मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज उस वक्त चर्चाओं में आए जब उन्होंने साल 2016 और 17 में हैदराबाद टीम को रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए क्वार्टरफाइनल तक पहुंचाने में अपना बड़ा योगदान दिया. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने 9 मैच में हिस्सा लेते हुए 41 विकेट चटकाए और टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज की लिस्ट में जगह बनाई.
आईपीएल में मिला पहला ब्रेक
रणजी में जलवा बिखेरने के बाद मोहम्मद सिराज को आईपीएल ने अपने आपको साबित करने के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने 6 मैच खेले और 10 विकेट झटके.
साल 2018 में मोहम्मद सिराज पर आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भरोसा जताया और अपनी टीम में 2.6 करोड़ रूपये में अपनी टीम में जोड़ लिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सिराज ने किया पहला अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
पहली बार भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने अपने इंटरनेशनल करियर का टी-20 डेब्यू मैच न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 4 नवंबर 2017 में खेला था. अपना आखिरी टी-20 मैच उन्होंने बांग्लादेश टीम के खिलाफ 14 मार्च 2018 को खेला था.
इसके बाद भारत की तरफ से हाल ही में, उन्हें अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मेलबर्न टेस्ट (26 दिसंबर) में अपना पहला टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला, और डेब्यू करते ही उन्होंने तहलका मचा दिया. मोहम्मद सिराज ने अपना पहला वनडे डेब्यू मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 जनवरी 2019 में खेला था.
20 नवंबर को मोहम्मद सिराज के पिता का हुआ था निधन
मोहम्मद सिराज आईपीएल 2020 खत्म होते ही यूएई से सीधा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे. इसके बाद अचानक से 20 नवंबर को ये खबर आई कि मोहम्मद सिराज के पिता का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया से मोहम्मद सिराज वापस तो नहीं आए.
लेकिन वहीं पर रहकर अपने पिता का सपना पूरा कर दिया है. दरअसल सिराज के पिता चाहते थे कि, वो भारतीय टीम के तरफ से इंटरनेशनल स्तर पर टेस्ट मैच में टीम का प्रतिनिधित्व करें. हालांकि मोहम्मद सिराज के पिता उन्हें टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए देखने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन मोहम्मद सिराज ने अपने पिता और परिवार का सपना पूरा कर दिया.
Tagged:
मोहम्मद सिराज