Mohammed Siraj: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के अहम खिलाड़ी मोहम्मद सिराज इंजर्ड होकर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. रिपोर्टों के मुताबिक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टखने में समस्या है इस वजह से उन्हें भारत वापस भेज दिया गया है.
इस खिलाड़ी का बाहर होना टीम इंडिया की गेंदबाजी को कमजोर करेगा. खैर, इंजरी कब तक ठीक होगी इस पर फिलाहल कोई अपडेट नहीं आई है. अगर सिराज की इंजरी ठीक होने में लंबा समय लगता है और वे एशिया कप और विश्व कप के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो फिर ये तीन गेंदबाज उनकी जगह ले सकते हैं.
जयदेव उनादकट
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अगर एशिया कप या विश्व तक फिट नहीं होते हैं तो फिर उनकी जगह टीम इंडिया में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को मौका दिया जा सकता है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज को अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला है.
लेकिन घरेलू क्रिकेट में ये काफी सफल रहे हैं और बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा करते रहे हैं. टीम इंडिया में वनडे फॉर्मेट में बाएं हाथ का गेंदबाज दूसरा कोई है भी नहीं जो गेंदबाजी में संतुलन उत्पन्न करे ऐसे में जयदेव उनादकट को मिल सकता है. बता दें कि 2010 में अपना अंतराष्ट्रीय करियर शुरु करने वाले इस गेंदबाज को सिर्फ 7 मैच खेलने का मौका जिसमें उन्हें 8 विकेट मिले हैं.
उमरान मलिक
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की अनुपस्थिति में उमरान मलिक (Umran Malik) भी एशिया कप और विश्व कप के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. उमरान ने टी 20 क्रिकेट और IPL में अपनी प्रतिभा साबित की है. उनके पास स्पीड और सही लाइन लेंग्थ है. वे IPL में 157 K/H की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं. अपनी इसी क्षमता के दम पर वे टीम इंडिया के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं. 23 साल के इस तेज गेंदबाज ने अबतक 8 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 विकेट झटके हैं.
मुकेश कुमार
IPL 2023 से लेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक एक तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस गेंदबाज का नाम है मुकेश कुमार (Mukesh Kumar). IPL में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज सीरीज में टीम इंडिया में मौका मिला.
सीरीज के दूसरे टेस्ट में डेब्यू करते हुए उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट झटके. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम में शामिल किया गया है और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की अनुपस्थिति में उनका डेब्यू भी तय है. ऐसे में अगर वे अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो फिर एशिया कप और वनडे विश्व कप में सिराज की जगह ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 की 15 सदस्यीय टीम से बाहर हुए सिराज-अय्यर, तो तिलक वर्मा और मुकेश को मिला बड़ा मौका