बुमराह-शमी से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज बनेगा युवा खिलाड़ी, दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
बुमराह-शमी से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज बनेगा युवा खिलाड़ी, दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी

IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर उतार चढ़ाव से भरा रहा है. बावजूद इसके टीम अभी भी प्लेऑफ के दौर में बनी हुई है. बैंगलोर को हमेशा उसकी बल्लेबाजी के लिए जाना गया है लेकिन इस सीजन में टीम अगर प्लेऑफ के दौर में बनी हुई है तो वो अपनी बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी के कारण. लखनऊ को 17 रन का लक्ष्य हासिल न करने देना बैंगलोर की मजबूत गेंदबाजी का एक बेजोड़ नमूना था. बैंगलोर की गेंदबाजी के इतने प्रभावी होने के पीछे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बड़ी भूमिका निभाई है. सिराज नई गेंद से जिस तरह बैंगलोर की गेंदबाजी की अगुआई की है उसने क्रिकेट फैंस को अपना दिवाना बना लिया है. पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह (RP Singh) मोहम्मद सिराज पर बड़ा बयान दिया है.

आरपी सिंह का सिराज पर बड़ा बयान

publive-image

IPL 2023 में जियो सिनेमा पर कमेंट्री कर रहे 2007 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रुद्र प्रताप सिंह (RP Singh) ने मोहम्मद सिराज की जमकर प्रशंसा की है. रुद्र प्रताप सिंह ने कहा, 'मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जिस तरह इस सीजन में नई गेंद से बैंगलोर की गेंदबाजी की अगुआई की है वो काबिलेतारीफ है. उन्होंने लगभग हर मैच में पावर प्ले के दौरान आरसीबी को सफलता दिलाई है. अगर वे इसी तरह गेंदबाजी करते रहे तो आरसीबी को तो छोड़िए भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने देंगे वहीं वो टीम इंडिया के अगले मोहम्मद शमी हो सकते हैं.' 

सिराज का IPL 2023 में प्रदर्शन

publive-image

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने वाकई आईपीएल के 16 वें सीजन में अद्भुत गेंदबाजी की है. उनकी स्विंग और स्पीड के सामने बड़े बड़े बल्लेबाज चकमा खाते दिखाई दे रहे हैं. सिराज ने सीजन के 9 मैचों में 35 ओवर की गेंदबाजी की है और 15 विकेट झटके हैं जिसमें 8 विकेट पावर प्ले के दौरान आए हैं. सिराज की इकोनॉमी 7.37 रही है जबकि विकेट लेने का औसत 17.20 रहा है. 21 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

पिछले 8 महीने में सिराज बने गेंदबाजी के किंग

publive-image

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) में प्रतिभा तो थी शायद यही वजह रही कि विराट कोहली ने उनमें भरोसा दिखाया लेकिन उनकाे प्रदर्शन में पिछले 8 महीने के दौरान जबरदस्त निखार आया है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है. पिछले 20 वनडे मैचों के दौरान बेहतरीन इकोनॉमी के साथ 38 विकेट लेकर वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने सिराज का प्रदर्शन टी 20 में भी शानदार रहा है. सिराज के एक बेहतरीन गेंदबाज के रुप में उदय ने भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी है.

ये भी पढ़ें- फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, सरफराज खान को अचानक मिली WTC फाइनल में जगह, पीछे हटे केएल राहुल!

RCB RP Singh Mohammed Siraj IPL 2023