आईपीएल 2023 से जुड़ा एक मैच फिक्सिंग का मामला सामने आ रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ यह मामला पेश हुआ. एक बस ड्राइवर ने सिराज से मैच फिक्सिंग करने की बात कही जिसके बाद सिराज तुरंत एक्शन में आ गए और ये जानकारी बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ साझा कि.
दरअसल इस शख्स ने सिराज को फोन कर टीम की जानकारी देने की बात कही थी जिसके बाद सिराज ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) से संपर्क किया. इस मामल के बाद ACU तुरंत एक्शन मे आ गई और शख्स को हैदराबाद से गिरफतार कर लिया. जानकारी के अनुसार शख्स पेशे से बस ड्राइवर है और सट्टेबाज़ी में लाखों रुपये हार चुका है.
बीसीसीआई के अधिकारियों ने किया खुलासा
इस गंभीर मसले पर बीसीसीआई के वरिष्ठ आधिकारियों ने बात करते हुए बताया कि
"सिराज से संपर्क करने वाला कोई प्रोफेशनल सट्टेबाज़ नहीं था बल्कि वह एक बस ड्राइवर था. यह हैदराबाद का रहने वाल बस ड्राइवर है जो मैच में सट्टा लगाता है. ड्राइवर ने मैच में सट्टेबाज़ी कर काफी पैसा गवां दिया है जिसके बाद उसने आरसीबी टीम की जानकारी को लीक करने के लिए मोहम्मद सिराज को फोन किया".
शख्स से जारी है पूछताछ
दरअसल इस मामले पर बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने कहा कि मोहम्मद सिराज को इस शख्स ने कॉल किया था जिसके बाद सिराज ने तुंरत ACU के साथ संपर्क किया औऱ शख्स को गिरफतार कर लिया गया. इस मामले पर शख्स से पूछताछ जारी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि गिरफतार होने वाले शख्स का क्या नाम है इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. लेकिन शख्स पर पुलिस की ओर से बड़ी कार्यवाही की जा सकती है.
हर टीम में मौजूद रहता है ACU अधिकारी
गौरतलब है की आईपीएल में फिक्सिंग के मामले हमेशा तूल पकड़ते रहते हैं. इससे पहले एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को मैच फिक्सिंग मामले में गिरफतार किया जा चुका है. जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी के साथ बीसीसीआई कि ओर से चूना गया ACU अधिकारी मौजूद रहता है जो खिलाड़ियों की हर गतिविधियों पर नज़र बनाए रखता है. इसके लिए उसे स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाती है.
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल के लिए हुआ टीम का ऐलान, इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों को अचानक मिल गई जगह, देखें 17 सदस्यीय दल