सिराज बने देश का अभिमान, इंग्लैंड में किए प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति से मिलेगा ये सम्मान
Published - 05 Aug 2025, 02:24 PM | Updated - 05 Aug 2025, 02:40 PM

Table of Contents
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ बेहद यादगार साबित हुई। अपनी रफ्तार, सटीकता और आक्रामकता से उन्होंने न केवल इंग्लिश बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी खड़ी की, लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बना ली। पूरी सीरीज वह विपक्षी टीम पर काल बनकर टूटे। लेकिन 31 जुलाई को ओवल में खेले गए निर्णायक पांचवें टेस्ट मैच में उन्होंने विशेष भूमिका निभाई।
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को जीत हासिल हुई और वह टीम की इस सफलता के हीरो रहे। रहे। इस विस्फोटक प्रदर्शन के बाद उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा एक विशेष सम्मान से नवाज़ा जा सकता है, जो उनके समर्पण और क्रिकेट में उल्लेखनीय योगदान का प्रमाण होगा।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में Mohammed Siraj ने बिखेरा जलवा
ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद से भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। मुकाबले की दोनों पारियों में उनकी धारदार गेंदबाज़ी ने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते क्रिकेट जगत और प्रशंसकों के बीच उनकी जमकर सराहना हो रही है। इस सीरीज़ के पहले चार टेस्ट मुकाबलों में भी उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा था।
अपनी निरंतरता, आक्रामकता और मैच विनिंग स्पेल्स के दम पर उन्होंने खुद को टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट का अहम स्तंभ साबित किया है। अब जल्द ही उन्हें उनके दमदार प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस बार अर्जुन पुरस्कार के लिए मोहम्मद सिराज को नामांकित कर सकता है। यह प्रतिष्ठित खेल अवॉर्ड उनकी मेहनत, समर्पण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार योगदान का प्रतीक होगा।
The Arjuna Award nominations are based on performances till a certain cut-off. The @BCCI can just nominate Mohammed Siraj for the Arjuna Award this time.#INDVsENGLive
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) August 4, 2025
Mohammed Siraj से पहले इन खिलाड़ियों को मिल चुका है ये सम्मान
अर्जुन पुरस्कार भारत में खिलाड़ियों को दिया जाने वाला एक खास सम्मान है। यह उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने खेल के मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया हो और मेहनत से देश का नाम रोशन किया हो। क्रिकेट में इस पुरस्कार की शुरुआत सलीम दुर्रानी से हुई, जिन्हें वर्ष 1961 में यह सम्मान प्राप्त हुआ। इसके बाद मंसूर अली खान पटौदी (1964), सुनील गावस्कर (1975), कपिल देव (1979-80) और मोहम्मद अज़हरुद्दीन (1986) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को यह सम्मान मिला।
सचिन तेंदुलकर (1994), अनिल कुंबले (1995), सौरव गांगुली (1997) और राहुल द्रविड़ (1998) जैसे महान बल्लेबाज़ भी इस सूची में शामिल हैं। आधुनिक दौर में विराट कोहली (2013), रोहित शर्मा (2015), रविचंद्रन अश्विन (2014), रविंद्र जडेजा (2019), इशांत शर्मा (2020) और शिखर धवन (2021) को अर्जुन पुरस्कार से नवाज़ा गया। मोहम्मद शमी को हाल ही में वर्ष 2023 में यह सम्मान प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार भारतीय क्रिकेटरों के खेल के प्रति योगदान को सम्मानित करता है और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
ऐसा रहा Mohammed Siraj का प्रदर्शन
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी कातिलाना गेंदबाज़ी से गहरी छाप छोड़ी। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत खेले गए 10 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में उन्होंने 32.43 की औसत से 23 विकेट चटकाए और सीरीज़ के सबसे सफल गेंदबाज़ बने। इस दौरान उन्होंने कई अहम रिकॉर्ड अपने नाम किए।
उन्होंने इस दौरे पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। विदेशी सरज़मीं पर टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले वह सातवें भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम मात्र 27 टेस्ट मैचों में हासिल किया। उनसे पहले यह उपलब्धि कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज हासिल कर चुके हैं।
- मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 10 में से 9 पारियों में 23 विकेट झटककर सीरीज़ के टॉप विकेट टेकर रहे।
- पांचवें टेस्ट में मोहम्मद सिराज धारदार गेंदबाज़ी ने भारत को जीत दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मोहम्मद सिराज को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित कर सकता है।
- मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 27 टेस्ट मैचों में विदेशों में 100 विकेट पूरे किए, यह कारनामा करने वाले वह सातवें भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बने।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर