मोहम्मद सिराज ने रच दिया इतिहास, 140 साल में पहली बार हुआ ये कारनामा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
mohammed siraj

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कातिलाना गेंदबाजी की। केप टाउन के मैदान पर उनकी गेंदबाजी का दबदबा देखने को मिला। मोहम्मद सिराज के इस प्रदर्शन के चलते प्रोटियाज़ टीम पहले ही सेशन में ऑलआउट हो गई और महज 55 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा सकी। दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ऐसा कारनामा किया, जो आज तक कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर सका।

Mohammed Siraj बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

Mohammed Siraj

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में धमाल मचा दिया। केप टाउन के मैदान पर खेले गए इस मैच में उनका अविश्वसनीय प्रदर्शन देखने को मिला। महज दो घंटों में ही मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर डाला। टॉस जीतकर डीन एल्गर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि पूरी तरह से गलत साबित हुआ।

पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने अकेले 6 विकेट झटकाई। उन्होंने टीम इंडिया को कई यह सफलताएं दिलाई। इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए इतिहास रच दिया। दरअसल, वह 140 साल के क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए पहले सेशन में छह विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Mohammed Siraj ने लिए 6 विकेट

Mohammed Siraj

टॉस गंवाकर पहले गेंदबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। उन्होंने सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम को यशस्वी जायसवाल के हाथों आउट करवाया। इसके बाद खूंखार बल्लेबाज डीन एल्गर उनका शिकार बने। डेविड बेडिंघम का विकेट भी मोहम्मद सिराज ( Mohammed Siraj) के नाम रहा। मार्को यानसन का विकेट झटका तेज गेंदबाज ने अपनी पांचवीं विकेट ली। आखिरी में काइल वेरेन को मोहम्मद सिराज ने पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ उन्होंने अपने छह विकेट का आंकड़ा पूरा किया। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

team india indian cricket team Mohammed Siraj sa vs ind SA vs IND 2024