Mohammed Siraj: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर रविवार को रांची में खेला जा रहा है. जहां दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया था. जोकि कई हद तक सही भी साबित हुआ.
हालांकि दक्षिण अफ्रीकी पारी के 48वें ओवर में भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) खुद गलती करने के बाद, मैदानी अंपायर वीरेंद्र शर्मा से भिड़ते हुए नज़र आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बीच मैदान में अंपायर से भिड़े Mohammed Siraj
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी का 48वां ओवर भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) डाल रहे थे. जिनके ओवर की दूसरी गेंद का सामना केशव महाराज कर रहे थे. हालांकि महाराज सिराज की गेंद पर पूरी तरह से बीट हो गए और गेंद सीधा विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई.
ऐसे में जब सैमसन ने सिराज को वापसी गेंद दी, तो उन्होंने देखा कि नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े डेविड मिलर क्रीज़ से काफी ज़्यादा बाहर हैं. ऐसे में सिराज ने उन्हें रन आउट करने की कोशिश की. लेकिन उनका थ्रो स्टंप्स को मिस करता हुआ सीधा बाउंड्री रोप पर जाकर लगा.
अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने दिया बाय का चौका तो भड़क गए सिराज
गेंद के बाउंड्री रोप पर लगने के बाद मैदानी अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने बाय का चौका दे दिया. जिसके बाद मोहम्मद सिराज अपना आपा खो बैठे और वीरेंद्र शर्मा पर चड़ गए. वह अंपायर के इस फैसले से काफी ज़्यादा नाखुश नज़र आए.
ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन बीच में आए और दोनों के बीच में मामले को शांत करवाया. वहीं इस पूरी घटना की वीडियो अब जमकर सुर्खियां बटोर रही है. हालांकि मोहम्मद सिराज इस मुकाबले में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं. उन्होंने अपने 10 ओवर में 3.80 की ज़बरदस्त इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 38 रन देकर 3 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं उन्होंने इस दौरान एक मैडन ओवर भी डाला था.
अंपायर वीरेंद्र शर्मा और मोहम्मद सिराज के बीच हुई झड़प #mohammedsiraj #virendrasharma #umpire #INDvsSA #IndvsSAodi pic.twitter.com/k3kU0IyuAm
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) October 9, 2022