टूटे मकान से करोड़ों का खरीदा बंगला, महंगी गाड़ियों की लगाई लाइन, मोहम्मद सिराज का सालाना नेटवर्थ जान चकरा जाएगा माथा
Published - 19 Sep 2023, 05:27 AM

Table of Contents
Mohammed Siraj: एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में मोहम्मद सिराज अपनी बेहतरीन तेज गेंदबाजी से फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे. श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज सिराज की गेंदों को समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और इस वजह से पूरी टीम सिर्फ 50 रन बनाकर ही सिमट गई. मिया मैजिक के नाम से मशहूर भारतीय गेंदबाज ने 6 विकेट लेकर 21 रन दिए. इस प्रदर्शन के बाद सिराज के प्रशंसक गेंदबाज की निजी जिंदगी के बारे में जानने को उत्सुक हैं. आइए आपको भारतीय गेंदबाज की कुल संपत्ति के बारे में और किस तरह से संघर्ष कर वो इस मुकाम तक पहुंचे..
Mohammed Siraj जी रहे बेहद आलीशान जिंदगी
सिराज (Mohammed Siraj) आज भले ही सफलता की नई कहानियां गढ़ रहे हों. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह बाइक को धक्का देकर स्टार्ट करते थे. लेकिन आज वह न सिर्फ टीम इंडिया के अहम गेंदबाज हैं बल्कि लग्जरी लाइफ भी जी रहे हैं. 2017 में हुई आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजर सिराज पर पड़ी.
इसके साथ ही उन्होंने बिना देरी किए अगले साल हुई नीलामी में उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सिराज 2016 से कोहली की आरसीबी में हैं. इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने के बाद सिराज को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका भी मिला. इसके बाद देखते ही देखते वह टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बन गये. 2021 में उनकी वार्षिक कुल संपत्ति 14.5 करोड़ रुपये आंकी गई है.
दोगुनी बढ़ गई है आईपीएल सैलरी
इसके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की आईपीएल सैलरी भी बढ़ गई. आईपीएल 2022 में उन्हें आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इसके बाद टीम ने आईपीएल 2023 में भी इतनी ही रकम जोड़ा. वह 2017 से आईपीएल खेल रहे हैं और इन सालों में उन्होंने आईपीएल से 27 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर कमाए हैं. वह बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी शामिल हैं. पिछले साल बीसीसीआई ने उन्हें ग्रेड-बी में रखा था. इसके तहत उन्हें रिटेंशन फीस के तौर पर 3 करोड़ रुपये मिले.
पिछले साल इतनी हुई थी कमाई
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पिछले साल 4 टेस्ट, 15 वनडे और 4 टी20 मैच खेले. एक टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये मैच फीस मिलती है. इस हिसाब से उन्हें 4 टेस्ट के लिए 60 लाख रुपये मिलेंगे. एक वनडे मैच की मैच फीस 6 लाख रुपये है. तो पिछले साल उन्होंने 15 वनडे खेलकर 90 लाख रुपये कमाए. वहीं, 4 टी20 में खेलने के लिए उन्हें मैच फीस के तौर पर 12 लाख रुपये मिले थे. यानी सिर्फ क्रिकेट खेलकर उन्होंने पिछले साल 1.6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. यानी उन्होंने पिछले साल सिर्फ क्रिकेट फीस के तौर पर हर महीने 13.5 लाख रुपये कमाए.
मोहम्मद सिराज के पास है कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन
सिराज काफी विज्ञापन भी करते हैं, जिसके लिए भुगतान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौजूदा समय में सिराज (Mohammed Siraj) की कुल संपत्ति करीब 50 करोड़ रुपये है. इसके अलावा भारतीय पेसर के पास बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज जैसी हाई-एंड कारें हैं. पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद आनंद महिंद्रा ने उन्हें एक थार जीप भी गिफ्ट की थी.
ये भी पढ़ें : मोहम्मद सिराज के प्यार में क्लीन बोल्ड हुईं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, सोशल मीडिया पर सरेआम किया इश्क का इजहार
Tagged:
team india Mohammed Siraj asia cup 2023