भारतीय क्रिकेटरों की छोटी-बड़ी गतिविधि को उनके फैंस और आलोचक बेहद पैनी नजर से देखते हैं। देश में खिलाड़ियों का छींक लेना भी सुर्खियों का हिस्सा बन जाता है, जिसके चलते अक्सर उन्हें विवादों का सामना करना पड़ता है। अब की बार इस चक्रव्यूह में भारत के 2 तूफानी गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) फंस गए हैं। क्योंकि उन्होंने कथित रूप से अपने धर्म का अनुसरण करते हुए एक ऐसी हरकत कर डाली जिसने सोशल मीडिया पर बवाल काटा हुआ है।
मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने की ऐसी हरकत
दरअसल, हाल ही में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह पूरी टीम के साथ हॉटेल में एंट्री कर रहे हैं। हॉटेल स्टाफ की ओर से सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का स्वागत करते हुए माथे पर तिलक लगाया जाता है। लेकिन पहले सिराज और फिर उमरान ने यह स्वीकार करने से मना कर दिया। गौरतलब है कि माथे पर तिलक लगा कर स्वागत करना सनातन संस्कृति का हिस्सा है।
लेकिन इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है। इसी के चलते दोनों खिलाड़ियों ने टीका लगाने से मना कर रखा था। हालांकि उनकी यह हरकत सोशल मीडिया पर फैंस को पसंद नहीं आई है। जिसके बाद ट्विटर पर दोनों खिलाड़ियों को ट्रोल किया जा रहा है जो एक अलग ही बहस का रूप ले चुका है। हिन्दू धर्म का अनुसरण करने वाले यूजर्स का कहना है कि सिराज-उमरान को अभिवादन स्वीकार कर लेना चाहिए था जो की भाई चारे का प्रतीक साबित हो सकता था।
सोशल मीडिया पर जमकर भड़के फैंस -
मोहम्मद सिराज और उमरान मालिक टीका नहीं लगवाते हैं क्योंकि वे उस स्तर पर पहुंचने के बाद भी अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं।
— माटी के लाल योद्धा 🇮🇳🚩🙏 (@Mati_Ke_Lal) February 4, 2023
लेकिन हम टोपी पहनने और चादर चढ़ाने से नहीं चूकते है
शर्मा आना चाहिए हमें। pic.twitter.com/rOcLau336r
मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक टीका नही लगवाते क्योंकि वे उस स्तर पर पहुंच कर भी अपने धर्म के प्रति कट्टर है..
— Chandrashekhar Verma (@Chandra53375873) February 4, 2023
परन्तु हिंदू टोपी पहनने और चादर चढ़ाने से नही चूकता..
यही फर्क जिस दिन हिंदू समझ जायेगा भारत हिंदू राष्ट्र बन जायेगा.. जय श्रीराम..🙏 pic.twitter.com/DEDgFd5OEd
* भारतीय क्रिकेट टीम के स्वागत में तिलक लगाते समय मोहम्मद सिराज और उमरान मालिक टीका नहीं लगवाते हैं क्योंकि वे उस स्तर पर पहुंचने के बाद भी अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं। लेकिन हम टोपी पहनने और चादर चढ़ाने से नहीं चूकते।*😡😡😡😡
— शुद्ध भक्त (@AnilKum58708997) February 4, 2023
कुछ थाली में छेद करके हक़ भी माँगते हैं और कुछ ७ जन्मों का ऋण १ जीवनकाल उतार देते हैं! यही अंतर है कट्टरवादी मोहम्मद सिराज और फिरोज खान, आरिफ मोहम्मद, डॉ० कलाम, केके मोहम्मद में!#हिन्दू_माँगे_हिन्दूराष्ट्र #हिंदुराष्ट्र_की_शपथ pic.twitter.com/36F9cJYuBu
— आयुष्य | Ayushya | આયુષ્ય 🇮🇳 (@AmbaniAyu) February 4, 2023
जज्बो की सदाकत जिंदा है,
— 𝗦𝗮𝗵𝗶𝗹 𝗔𝗹𝗶 💚 (@sahiil_ali) February 4, 2023
ईमान की हरारत्त जिंदा है...#मोहम्मद_सिराज https://t.co/wqZFAACPpY
ये secularism का कीड़ा हिन्दुओं में ही पैदा होता। ।
— Vinay gupta 🇮🇳🇮🇳 (@vinaygupta2011) February 4, 2023
मोहम्मद सिराज और umraan मलिक अपने dhram का पालन कर रहे हैं। इससे हमे कोई प्रॉब्लम नहीं हैं हर किसी को यही करना चाहिये। ।
खासकर हिन्दुओं को इनसे सीखना चाहिए। । https://t.co/Gbzr4yqrKv
मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक ने टीका लगवाने से इनकार किया।
— Sanjeet Kumar Sahu (@Sanjeet06264868) February 4, 2023
इसे कहते हैं अपने मजहब के प्रति कट्टरता, जो इतने बड़े स्तर पर पहुंचने के बाद भी कायम है।
दूसरी तरफ हिंदू हैं जो अपने धर्म को तो समझते नहीं और चादर, फादर के चक्कर में पड़े रहते हैं।#s k sahh@94313
India representing #G20Summit this year the world is watching us and our leaders, famous people are busy in debate of
— Prasad (@prasad_9956) February 4, 2023
" मोहम्मद सिराज ने टिका नही लगाया "
"How #Pathaan making it's big collection"
" #gadar_2 को blockbuster करेंगे " "#BoycottbollywoodCompletely "
यह भी पढ़ें - W,W,W,W,W…, रणजी में विनय की फिरकी पर नाची जडेजा की टीम, क्वार्टर फाइनल में 7 विकेट लेकर उड़ाए सौराष्ट्र के परखच्चे