"कहां गई गंगा-जमुनी तहजीब", सिराज और उमरान ने किया हिन्दू धर्म का अपमान, तो सोशल मीडिया पर जमकर मचा बवाल

author-image
Mohit Kumar
New Update
"कहां गई गंगा-जमुनी तहजीब", सिराज और उमरान ने किया हिन्दू धर्म का अपमान, तो सोशल मीडिया पर जमकर मचा बवाल

भारतीय क्रिकेटरों की छोटी-बड़ी गतिविधि को उनके फैंस और आलोचक बेहद पैनी नजर से देखते हैं। देश में खिलाड़ियों का छींक लेना भी सुर्खियों का हिस्सा बन जाता है, जिसके चलते अक्सर उन्हें विवादों का सामना करना पड़ता है। अब की बार इस चक्रव्यूह में भारत के 2 तूफानी गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) फंस गए हैं। क्योंकि उन्होंने कथित रूप से अपने धर्म का अनुसरण करते हुए एक ऐसी हरकत कर डाली जिसने सोशल मीडिया पर बवाल काटा हुआ है।

मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने की ऐसी हरकत

T20 World Cup 2022: Umran Malik, Mohammed Siraj set travel with Team India following Jasprit Bumrah's injury | Cricket News | Zee News

दरअसल, हाल ही में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह पूरी टीम के साथ हॉटेल में एंट्री कर रहे हैं। हॉटेल स्टाफ की ओर से सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का स्वागत करते हुए माथे पर तिलक लगाया जाता है। लेकिन पहले सिराज और फिर उमरान ने यह स्वीकार करने से मना कर दिया। गौरतलब है कि माथे पर तिलक लगा कर स्वागत करना सनातन संस्कृति का हिस्सा है।

लेकिन इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है। इसी के चलते दोनों खिलाड़ियों ने टीका लगाने से मना कर रखा था। हालांकि उनकी यह हरकत सोशल मीडिया पर फैंस को पसंद नहीं आई है। जिसके बाद ट्विटर पर दोनों खिलाड़ियों को ट्रोल किया जा रहा है जो एक अलग ही बहस का रूप ले चुका है। हिन्दू धर्म का अनुसरण करने वाले यूजर्स का कहना है कि सिराज-उमरान को अभिवादन स्वीकार कर लेना चाहिए था जो की भाई चारे का प्रतीक साबित हो सकता था।

सोशल मीडिया पर जमकर भड़के फैंस -

यह भी पढ़ें - W,W,W,W,W…, रणजी में विनय की फिरकी पर नाची जडेजा की टीम, क्वार्टर फाइनल में 7 विकेट लेकर उड़ाए सौराष्ट्र के परखच्चे

team india Umran malik Mohammed Siraj