एशिया कप 2023 की 15 सदस्यीय टीम से बाहर हुए सिराज-अय्यर, तो तिलक वर्मा और मुकेश को मिला बड़ा मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
एशिया कप 2023 की 15 सदस्यीय टीम से बाहर हुए सिराज-अय्यर, तो तिलक वर्मा और मुकेश को मिला बड़ा मौका

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की तारीखें एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा घोषित की जा चुकी हैं. एशिया का ये सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर से तक खेला जाएगा. 50-50 फॉर्मेट में हो रहे एशिया कप (Asia Cup 2023) में इस बार टीमें हिस्सा ले रही हैं. नेपाल पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलती हुई दिखाई देगी. यूएई में हुए एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था इसलिए बीसीसीआई चाहेगी की टीम इंडिया इस बार चैंपियन बने. लेकिन इससे पहले भारत को कई बड़े झटके भी लग चुके हैं. ऐसे में क्या हो सकती है टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम आइये जानते हैं.

सिराज-अय्यर होंगे एशिया कप से बाहर!

mohammed siraj shreyas iyer

भारतीय टीम पिछले काफी समय से चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है. श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए मार्च में खेला था. इसके बाद से वो लगातार हर दौरे से बाहर चल रहे हैं. सर्जरी होने के बाद एनसीए में वो रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. लेकिन उनकी फिटनेस पर किसी भी तरह का अपडेट नहीं आया है. कुछ खबरें ऐसी आई हैं कि वो एशिया कप 2023 तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सकेंगे. ऐसे में उनकी जगह मध्यक्रम में सेलेक्टर्स तिलक वर्मा को मौका दे सकते हैं.

वहीं मोहम्मद सिराज की बात करें तो अब उनके भी चोटिल होने की खबर सामने आई है. जिसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई ने शेयर की है. इसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है. अगर उनके टखने की चोट ठीक नहीं होती तो वो भी इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह मुकेश कुमार को एक बड़ा मौका मिल सकता है.

रोहित शर्मा संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Rohit Sharma Rohit Sharma

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. इसके साथ ही शिखर धवन टीम में वापसी कर सकते हैं. हालांकि रोहित के साथ पारी की शुरुआत शुभमन गिल ही करेंगे. गिल के ड्रॉप होने पर ही शिखर को मौका मिलने की उम्मीद है. रोहित शर्मा ने अपनी आखिरी 10 वनडे पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़ते हुए 449 रन तो शुभमन गिल ने अपनी आखिरी 10 वनडे पारियों में 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 637 रन बनाए हैं.

मध्यक्रम होगा मजबूत

Virat Kohli Virat Kohli

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का मध्यक्रम काफी मजबूत होगा. मध्यक्रम में विराट कोहली के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और ईशान किशन को मौका दिया जाएगा. एशिया कप में विराट कोहली पर नजरे रहेंगी. बता दें कि विराट कोहली ने अपने आखिरी 10 वनडे में 3 शतक और 1 अर्धशतक की सहायता से 540 रन बनाए हैं.

इन ऑलराउंडर्स को मौका

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए मौजूदा दौरे के भारत के 4 टॉप ऑलराउंडर्स को मौका दिया जाएगा. ये ऑलराउंडर्स हैं हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल. ये सभी खिलाड़ी गेंद या बल्ले से किसी भी टीम के खिलाफ मैच भारत के पक्ष में मोड़ने की क्षमता रखते हैं.

एशिया कप इन खासकर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा से टीम इंडिया को काफी उम्मीदे रहेंगी. पिछले एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत में इन खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम थी. हार्दिक पांड्या ने 74 मैचों में 1584 रन बनाने के साथ साथ 72 विकेट लिए हैं वहीं रवींद्र जडेजा ने 174 वनडे में 2526 रन बनाने के साथ ही 191 विकेट लिए हैं.

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

मोहम्मद सिराज इंजर्ड होकर वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए हैं और एशिया कप में उनके खेलने की संभावना कम है. इसलिए एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए विशेषज्ञ गेंदबाज के रुप में मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. मुकेश कुमार के वनडे करियर की अभी शुरुआत हो रही है लेकिन मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव का वनडे रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. मोहम्मद शमी ने 90 वनडे मैचों में 162 तो कुलदीप यादव ने 81 वनडे में 134 विकेट अपने नाम किए हैं.

एशिया कप 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- महज 28 की उम्र में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने संन्यास लेने का किया फैसला, जडेजा से भी खतरनाक है ये ऑलराउंडर

team india shreyas iyer asia cup 2023 Mohammed Siraj Tilak Varma Mukesh Kumar