LIVE मैच में बवाल, कुटाई होने पर बौखलाए मोहम्मद सिराज, वॉर्नर-सॉल्ट से बीच मैदान की लड़ाई, VIDEO हुआ वायरल
Published - 10 May 2023, 07:08 PM

आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी की टीम ने दिल्ली के सामने 182 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और फिल सॉल्ट ने कमाल की शुरूआत दिलाई। इसी बीच पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आरसीबी के तेज गेंदबाज फिल सॉल्ट से पिटने के बाद तिलमिलाते हुए डेविड वॉर्नर और फिल सॉल्ट के साथ बीच मैदान पर झगड़ा करते हुए कैंरे में कैद हुए। लडाई इतनी बढ़ गई की अंपायर को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
मोहम्मद सिराज की वॉर्नर-फिल सॉल्ट से हुई लड़ाई
दरअसल, पारी का 5वां ओवर चल रहा था। मोहम्मद सिराज की पहली ही गेंद पर फिल सॉल्ट ने छक्के के साथ उनका स्वागत किया। वहीं उन्होंने दूसरे गेंद पर एक और छक्का जमाया। फिर अगली गेदं पर सॉल्ट ने एक और चौका लगाया। हालांकि, यहां तक तो दोनों के बीच ठीक था। लेकिन, जब उन्होंने चौथी गेंद पर एक बाउंसर गेंद फेंकी। अंपायर ने इस गेंद को वाइड़ करार दिया और इसी बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच अपशब्दो का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद लड़ाई उतनी बढ़ गई की डेविड वॉर्नर को बीच में दखल देना पड़ा। हाालांकि, सिराज इससे भी कहा काबू में आने वाले ते। अंपायर को भी बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा। इस दौरान सिराज दोनों खिलाड़ियों को उंगली दिखा कर बातचीत करते हुए नजरआए। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
यहां देखें वीडियो -
Worst uh behaviour by Siraj #RCBvsDCpic.twitter.com/Y7LVBuWqIa
— Roвιɴ Roвerт (@PeaceBrwVJ) May 6, 2023
वॉर्नर सॉल्ट ने उड़ाई बेंगलोर की धजिज्या
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे डेविड वॉर्नर और फिल सॉल्ट ने तूफानी शुरूआत दिलाई। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पावरप्ले में सभी गेंदबाजो की जमकर कुटाई की। इस बीच दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई। डेविड वॉर्नर ने 14 गेंदो में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली। वॉर्नर का विकेट पारी के 6वें ओवर में जोश हैजलवुड ने लिया।