मोहम्मद सिराज की शिकायत पर जडेजा ने दिया विवादित बयान, कहा नहीं करनी चाहिए थी शिकायत

Published - 10 Jan 2021, 07:40 AM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में खेल से ज्यादा विवादों ने तूल पकड़ रखा है, सिडनी टेस्ट अभी खत्म भी नहीं हुआ है, लेकिन इस बीच अब तक कई बड़े विवाद देखे जा चुके हैं. चौथे दिन के खेल में एक बार फिर मोहम्मद सिराज को दर्शकों की ओर से अभद्र टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है. जिसकी शिकायत फिर से मोहम्मद सिराज ने अंपायर से की.

सिडनी मैच के चौथे दिन फिर मोहम्मद सिराज पर गई भद्दी टिप्पणियां

mohammed siraj

सिडनी के तीसरे दिन हुए नस्लभेद और अभद्र टिप्पणियों के विवाद का मामला शांत भी नहीं हुआ था, कि खेल के चौथे दिन सिडनी स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने फिर से अपनी मर्यादाओं की सारी हदें लांघते नजर आए. तीसरे दिन की बात है कि, जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खिलाफ फैंस ने अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नस्लभेद पर टिप्पणी की थी.

दरअसल खेल के तीसरे दिन की बात है जब मोहम्मद सिराज और बुमराह को दर्शनों के भद्दी गालियां दी, और जब मन नहीं भरा तो नस्लभेद पर भी आपत्तिजनक बयान दिया. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों मे मैच रेफरी से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद टीम इंडिया का मैनेजमेंट भी इस तरह की हरकत से काफी नाराज आया था, और इसकी शिकायत की थी.

चौछे दिन 15 मिनट तक रोका गया मैच

mohammed siraj-Team india test

चौथे दिन के मैच की शुरूआत होने के बाद दोबारा से ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. यह वाक्या उस दौरान हुआ तो, जब मोहम्मद सिराज बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे.

हालांकि इसकी शिकायत एक बार फिर टीम इंडिया ने मैदानी अंपायरों से की. इसके बाद भारत ने कड़ा रूख अपनाते हुए तब तक मैच की शुरूआत नहीं की जब तक कि उन दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाल नहीं दिया गया. कार्यवाहक कप्तान ने भी मोहम्मद सिराज का साथ दिया और करीब 15 मिनट तक मैच रोका गया.

अजय जडेजा मोहम्मद सिराज की शिकायत से खुश नहीं

हालांकि एक तरफ जहां मोहम्मद सिराज के साथ हुई बदतमीजी से मैनेजमेंट और फैंस दुखी हैं, तो वहीं सिराज की ओर से इसकी की गई शिकायत से भारतीय पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा खुश नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने इस मामले पर ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुनने के बार हर क्रिकेट फैंस के होश उड़ने वाले हैं.

दरअसल मोहम्मद सिराज की शिकायत पर हिंदी में कमेंट्री करते हुए विवेक राजधान और अजय जडेजा बातचीत कर रहे थे. इसी बातचीत के दौरान विवेक राजधान ने कहा, “जब कभी ऐसी घटनाओं के चलते खेल रूकता है तो, देखने में सही नहीं लगता है.”

इस बात पर जवाब देते हुए अजय जडेजा ने कहा कि,

“मुझे ऐसा लगता है कि इसमें सिर्फ एक ही नहीं बल्कि दोनों ही पक्षों की गलती होती है. ऐसे में आपको कई बार इस तरह की घटनाएं नजरअंदाज करनी पड़ती है. क्योंकि यह सामान्य सी बात है, स्टेडियम में बैठे कुछ दर्शक इस तरह की हरकत करते रहते हैं. ऐसे वाक्या कई बार देखे जाते हैं.”

Tagged:

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मोहम्मद सिराज अजय जडेजा