"जब Mohammad Siraj होते हैं, तो नहीं खलती बुमराह-शमी की भी कमी"

Published - 05 Dec 2021, 01:36 PM

ईशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज को किया जा सकता है प्लेइंग इलेवन में शामिल

Team India vs New Zealand के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने दबदबा बना रखा है। पहले बल्लेबाजों ने और फिर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय तेज गेंदबाज Mohammad Siraj ने कीवी टीम की पहली पारी में शुरुआती 3 विकेट चटकाए थे। उनकी गेंदबाजी से आकाश चोपड़ा काफी प्रभावित दिखे। उनका कहना है कि सिराज के रहते मोहम्मद शमी-जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलती।

Mohammad Siraj नहीं महसूस होने देते किसी की कमी

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही घरेलू सीरीज में आराम दिया गया है। ऐसे में दूसरे मैच में इशांत शर्मा के अनफिट होने पर मैनेजमेंट ने Mohammad Siraj को मौका दिया है। इस तेज गेंदबाज ने मौके को दोनों हाथों से भुनाया। जिससे प्रभावित हुए आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि

"हमें किसी को मिस नहीं करने दिया। हमने इशांत के चोटिल होने के बारे में बात नहीं की, हमने बुमराह और शमी के नहीं खेलने के बारे में बात नहीं की, जिनके बारे में हमने पिछले मैच में बात की होगी। जब मोहम्मद सिराज होते हैं तो हमें बुमराह और शमी की कमी कम महसूस होती है। प्रयास ही मुख्य आकर्षण है जिसे आप दूर से देख सकते हैं। जब भी वह मैदान पर होते हैं, तो ऐसा लगता है कि वह आपको यह सब कुछ दे देंगे।"

Mohammad Siraj ने की शानदार गेंदबाजी

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के चोटिल होने के चलते Mohammad Siraj को मुंबई टेस्ट में मौका मिला। सिराज ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में शुरुआती 3 विकेट निकालकर विपक्षी टीम को दबाव में डाला। उन्होंनेविल यंग (4) टॉम लाथम (10) और रॉस टेलर (1) पर चलता किया। सिराज एक बहुत ही प्रतिभाशाली पेसर हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना ड्रीम डेब्यू किया था। उसके बाद निरंतर वह आगे बढ़ रहे हैं।

सिराज ने वहां, इशांत, बुमराह, शमी, उमेश तमाम अनुभवी गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के गेंदबाजी यूनिट का नेतृत्व किया था और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की थी।

Tagged:

team india jasprit bumrah Mohammed Siraj mohammad shami