टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पैर की इंजरी होने के बाद मैदान से बाहर चल रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वनडे विश्व कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले शमी की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी हो सकती है. लेकिन, इस महाइवेंट से पहले टीम इंंडिया को नवंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. जहां 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे पर शमी के छोटे भाई को टीम इंडिया की कप्तानी में मिल सकती है.
Mohammed Shami का छोटा भाई करेगा कैप्टेंसी!
- टीम इंडिया इन दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर है. जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.
- जिसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बड़ा भाई मानने वाले शुभमन गिल कप्तानी कर रहे हैं.
- आईपीएल में गुजरात के लिए शमी और गिल साथ खेलते हैं. गिल सीनियर गेंदबाज शमी को अपना बड़ा भाई मानते हैं.
- ऐसे में शुभमन गिल को जिम्बाब्वे दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए कप्तान चुना जा सकता है.
KKR के इन 4 प्लेयर को चमकी सकती है किस्मत
- टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी WTC 2025 और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुट जाएगे.
- ऐसे में BCCI जुनियर प्लेयर्स को अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतार सकता है. जिसमें KKR के श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और ऑल राउंडर वेंकटेश अय्यर को चुना जा सकता है.
- हर्षित राणा को जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू का चांस नहीं मिल पाया था. उनका यह सपना अफ्रीका दौरे पर पूरा हो सकता है.
MI के ये 4 खिलाड़ी भी अफ्रीका में संभाल सकते हैं मोर्चा
- मुंबई इंडियंस की टीम में भारतीय खिलाड़ियों की भरमार है. इस दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है.
- उन्हें लंबे समय से टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. उन्हें अपने दोस्त गिल कप्तानी में खेलने को मिल सकता है.
- सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा को भी शामिल किया जा सकता है. इनके अलावा आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू हो सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम: यशस्वी जायवाल, शुभमन (गिल कप्तान) श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, हर्षित राणा और रवि बिश्नोई
यह भी पढ़े: जय शाह नहीं बल्कि गौतम गंभीर की वजह से पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, जानिए पूरी सच्चाई