Team India: टी 20 और वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. लेकिन वनडे और टी 20 के उलट भारतीय टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट बिल्कुल निराशाजनक है. सेंचुरियन टेस्ट में न ही भारत के बल्लेबाज चले और न ही गेंदबाजों का जलवा दिख रहा है. परिणामस्वरुप भारत इस टेस्ट में पिछड़ता नजर आ रहा है. ऐसी स्थिति में टीम इंडिया (Team India) को अपने बड़े मैच विनर खिलाड़ी की कमी खल रही है.
Team India को खल रही इस खिलाड़ी की कमी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) को अपने सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की कमी खल रही है. शमी एक ऐसे गेंदबाज हैं जो अफ्रीकी कंडिशन में टीम के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित होते और हवा में लहराती अपनी स्विंग गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को तहस नहस कर देते. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी कहा है कि भारतीय टीम मोहम्मद शमी की कमी महसूस कर रही है. शमी ने पिछले दौरे पर सेंचुरियन टेस्ट में 5 विकेट लिए थे.
साउथ अफ्रीका में बेहतरीन रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का साउथ अफ्रीका में टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. अफ्रीकी जमीन पर खेले 8 टेस्ट मैचों में शमी ने 35 विकेट लिए हैं जिसमें 2 बार 5 विकेट शामिल हैं. उनका पारी में श्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट और मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन 107 रन देकर 8 विकेट रहा है. इसी प्रदर्शन की कमी टीम इंडिया (Team India) को हो रही है.
क्यों नहीं गए साउथ अफ्रीका?
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था लेकिन विश्व कप से ही इंजरी से जूझ रहा यह गेंदबाज अंत समय में फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सका और इस दौरे से बाहर हो गया.
बता दें कि विश्व कप में मोहम्मद शमी भारत के सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. शमी ने अकेले दम भारत को कई मैच जीताए. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर जिस तरह उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को फाइनल में पहुँचाया था वो प्रदर्शन क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया है. शमी ने विश्व कप में 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे और टॉप गेंदबाज थे.
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: SRH ने अचानक किया अपने नए कप्तान का ऐलान, पैट कमिंस नहीं इस 32 साल के खिलाड़ी को सौंपी IPL 2024 में कमान
ये भी पढ़ें- ‘भारत के पैसों पर पलते हैं..’ IPL से बैन हुए ये 3 खिलाड़ी, तो बोर्ड पर भड़के आकाश चोपड़ा, दे डाला विवादित बयान