New Update
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम इंडिया से दूर हुए लगभग दस महीने हो चुके हैं। 19 नवंबर को उन्हें आखिरी बार एक्शन में देखा गया था। इसके बाद से ही वह भारत की जर्सी में नजर नहीं आए हैं। भारतीय फैंस मोहम्मद शमी की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब उनकी फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि वह (Mohammed Shami) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कब वापसी करेंगे.
इस सीरीज में करेंगे Mohammed Shami वापसी!
- टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 19 नवंबर से होगा। पहले मुकाबले की मेजबानी चेन्नई का एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम करेगा।
- लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आएगी। लेकिन इससे पहले खूंखार गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट मिला है।
- दरअसल, पहले खबर थी कि वह IND vs BAN टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। लेकिन अब खबरें हैं कि वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं।
Mohammad Shami likely to make his comeback during the 2nd or the 3rd Test against New Zealand. (Express Sports). pic.twitter.com/XX2ZlprGGl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 22, 2024
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे Mohammed Shami
- इसलिए उन्हें IND vs BAN टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है। हालांकि, वह न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं।
- एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) दूसरे या तीसरे टेस्ट मुकाबले के जरिए वापसी करने वाले हैं। इससे पहले वह रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
- क्योंकि कुछ समय पहले उन्होंने बताया था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने से पहले एक दो घरेलू मैच खेलना चाहते हैं, ताकि वो लाइन और लेंथ पर काम कर सके।
IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे Mohammed Shami?
- गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
- यदि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) IND vs NZ टेस्ट सीरीज में वापसी कर लेते हैं तो उनका चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 1-2 नहीं बल्कि 7 भारतीय खिलाड़ियों ने काउंटी सीजन को किया साइन, अब बांग्लादेश सीरीज में नहीं चुने जाएंगे