Mohammed Shami: आईसीसी ने विश्व कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने वाला है. मेगा इवंटे की मेज़बानी इस बार भारत के कंधो पर है ऐसे में सबसे बड़ा दावेदार भी टीम इंडिया को माना जा रहा है. टीम इंडिया विश्व कप 2023 को नज़र में रखते हुए अपने अभियान की शुरुआत भी कर चुकी है. वहीं टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले कुछ वर्षों से वनडे टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं. लेकिन वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान होते ही उन्होंने अपना नाम वापस लेने का मन बना लिया है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे Mohammed Shami
जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज़ का दौरा करने वाली है. जहां पर टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और पांच टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. बोर्ड ने टेस्ट और वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. लेकिन टेस्ट और वनडे टीम में भारत के दिग्गज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज खुद यह कह चुके हैं कि उन्हें आराम पसंद नहीं है इसके बावजूद भी उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया. अब इसके पीछे की हैरान कर देने वाली वजह सामने आई है.
ज्यादा आराम नहीं करना चाहते हैं Mohammed Shami
गौरतलब है कि भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)कई बार ये कह चुके हैं की उन्हें आराम पसंद नहीं है उन्होंने कहा था कि,
"किसके पास इतनी हिम्मत है कि वह ये कह दे की उसे बाहर होना है लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट नाम की भी कोई चीज़ होती है, मैं इस बात से कुछ हद तक सहमत हूं. लेकिन मुझे लगता है कि जब आप अच्छे फॉर्म और रिदम में होते हैं तो आपको खेलना बंद नहीं करना चाहिए. हालांकि रिकवरी के लिए ब्रेक ज़रूरी होता है लेकिन मुझे लगता है कि आपको यह ढंग से करना चाहिए".
आपको बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वो आने वाले विश्व कप 2023 को नज़र में रखते हुए और अपने वर्क लोड को सही ढंग से मैनेज करने के लिए वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए आराम करने का फैसला किया है.
विश्व कप 2023 के लिए अहम गेंदबाज़ Mohammed Shami
गौरतलब है कि विश्व कप 2023 के लिए मोहम्मद शमी एक बेहतरीन भूमिका निभा सकते हैं. उनके पास अनुभव की कोई कमीं नहीं है. उन्होंने भारत के लिए 90 वनडे खेले हैं जिसमें इस तेज़ गेंदबाज़ ने 162 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. वनडे करियर में उनका इकॉनमी रेट काफी शानदार रहा है. उन्होंने 25.99 की औसत और 3.31 की औसत के साथ गेंदबाज़ी की है.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स