New Update
IND vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इंडिया इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद बांग्लादेश को भारत आना है. जहां सितंबर में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. लेकिन, इस सीरीज से पहले भारतीय खेमे से बुरी खबर सामने आ रही है कि ये धुरंधर खिलाड़ी बाहर हो गया.
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले आई बुरी खबर
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर को पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
- भारती टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. लेकिन, इस टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान ही नहीं फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है.
- टीम इंडिया इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
- उनकी वापसी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में वापसी हो सकती है.
Mohammad Shami likely to make his comeback during the 2nd or the 3rd Test against New Zealand. (Express Sports). pic.twitter.com/XX2ZlprGGl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 22, 2024
NCA में पुनर्वास से गुजर रहे हैं शमी
- मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में कमाल की बॉलिंग की थी. उन्होंने भारत की ओर से ICC टूर्नामेंट में सबसे अधिक 24 विकेट लेने का करिश्मा किया था.
- लेकिन, इस दौरान शमी के पैर की चोट उबर आई थी. जिसकी पूरी तरह से निजात पाने के लिए ऑपरेशन कराना पड़ा.
- शमी अपनी इंजरी रे उबर चुके हैं. फिलहाल टीम इंडिया में वापसी के लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी में पुनर्वास से गुजर रहे हैं.
- लेकिन, वह पूरी तरह से फिट नहीं है. यही वजह है कि शमी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
शमी की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर होगी नजर
- पाकिस्तान में अगले साल जनवरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है. जिस पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की नजर होगी. वह एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान में खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.
- लेकिन, इससे पहले उनकी नजर न्यूजीलैंड सीरीज में वापसी करने पर होगी. शमी इस सीरीज में अच्छी यह में नजर आते हैं तो तभी चयनकर्ता उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने किए कंसीडर करेंगे.
यह भी पढ़े: विराट कोहली के लाडले का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म, कभी अपने दम पर भारत को जिताता था मैच