"वो कोई ऐरा गैरा.." ऋषभ पंत को बैन करने पर अब BCCI को मोहम्मद शमी ने लगाई फटकार, दे डाला ऐसा बयान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"वो कोई ऐरा गैरा.." Rishabh Pant को बैन करने पर अब BCCI को मोहम्मद शमी ने लगाई फटकार, दे डाला ऐसा बयान

Rishabh Pant: दिल्ली ने आईपीएल 2024 में अपना 13वां मुकाबला 12 मई को आरसीबी के खिलाफ खेला था. लेकिन इस मैच में दिल्ली की अगुवाई ऋषभ पंत (Rishabh Pant)नहीं बल्कि अक्षर पटेल कर रहे थे. पंत के उपर बीसीसीआई ने एक मैच को लेकर बैन लगा दिया था. उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली को आरसीबी ने आसानी के साथ हरा दिया. हालांकि एक मैच का संस्पेंशन झेल चुके पंत के उपर भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने बयान नें बीसीसीआई के फैसले पर सवाल खड़ा किया है.

Mohammed Shami ने दिया बड़ा बयान

  • पंत को 1 मैच का बाने लगाने के फैसले से मोहम्मद शमी खुश नज़र नहीं आए. उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल पर बात-चीत करते हुए सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने पंत के बैन को लेकर कहा
  • “कई बार हम देखते है कि आखिर में मैच धीमा हो जाता है. मैं मानता हूं कि दिल्‍ली स्‍लो ओवर रेट की दोषी है, जिस वजह से फाइन लगा, मगर एक मैच के लिए कप्‍तान को सस्‍पेंड करना हैरानी भरा है."
  • पंत के बैन लगने पर शमी कहीं न कहीं गुस्सा हैं. ऐसे में उन्होंने तीखा बयान देकर चर्चाओं को तेज़ कर दिया है.

वो कोई छोटा खिलाड़ी नहीं- शमी

  • अपनी बात चीत में शमी ने माना की ऋषभ पंत (Rishabh Pant)कोई छोटे मोटे खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि वे दिल्ली के कप्तान हैं और उनका हर मैच में होना ज़रूरी है. उन्होंने आगे कहा
  • “पंत टीम के कप्‍तान हैं, वो कोई छोटे प्‍लेयर नहीं है.मैच रेफरी जिसने भी ऐसा किया है, उसने दिल्‍ली को बड़ा झटका दे दिया.
  • ऐसा नहीं होना चाहिए था. इस पर विचार करना चाहिए था कि ये टूर्नामेंट का आखिरी स्‍टेज है. लोग नियमों की बात कर रहे हैं, मगर मेरे अनुसार ऐसा नहीं होना चाहिए था”.

दिल्ली को हुआ भारी नुकसान

  • आरसीबी के खिलाफ दिल्ली को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस मैच में दिल्ली 47 रनों से हार गई थी. इस हार के साथ ही उसका प्ले ऑफ में पहुंचने का सपना लगभग अधूरा रह गया.
  • बता दें कि पंते ने 3 मुकाबले में सोलो ओवर रेट नियम का उंलघन किया था, जिसकी वजह से उनके उपर 30 लाख का जुर्माना और 1 मैच का बैन लगा था. वे टीम के लिए सबसे अहम कड़ी हैं. अब तक खेले गए 12 मैच में उनके बल्ले से 41.30 की औसत के साथ 413 रन निकल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: चेन्नई में बनने जा रहा है एमएस धोनी का मंदिर, जहां की जाएगी ‘थाला’ की पूजा, CSK के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

bcci Mohammed Shami rishabh pant DC vs RCB IPL 2024