ODI सीरीज के बाद टीम इंडिया में हुआ बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश के खिलाफ BCCI इन 2 तूफानी गेंदबाजों को अचानक दे रही है टीम में एंट्री?

author-image
Rahil Sayed
New Update
Mukesh Kumar or Umran Malik likely to replace mohammed shami in the test series

ODI सीरीज के बाद टीम इंडिया में हुआ बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश के खिलाफ BCCI इन 2 तूफानी गेंदबाजों को अचानक दे रही है टीम में एंट्री?∼

Mohammed Shami: बांग्लादेश और भारत के बीच इस समय 3 मैचों की रोमांचक वनडे श्रृंखला खेली जा रही है. वहीं अब उसके बाद 14 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेली जाएगी. बता दें कि चोटिल होने के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए थे. जिसके बाद उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर उमरान मलिक को शामिल किया गया था. वहीं अब उनके टेस्ट सीरीज से भी बाहर होने की भी खबर सामने आ रही है. साथ ही उनके रिप्लेसमेंट को लेकर भी इन दो खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है.

Mohammed Shami को यह गेंदबाज़ कर सकते हैं रिप्लेस

Mohammed Shami

पीटीआई के अनुसार, चोटिल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टेस्ट टीम में युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमरान मलिक और मुकेश कुमार रिप्लेस कर सकते हैं. उमरान ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्हें शमी की जगह बांग्लादेश वनडे सीरीज़ में भी मौका मिला.

वहीं अब अगर उमरान टेस्ट में भी शमी की रिप्लेसमेंट की तौर पर आए तो वह टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू करके अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी से कोहराम मचा सकते हैं. वहीं बात करें मुकेश कुमार की तो, मुकेश ने भी भारत के लिए अब तक डेब्यू नहीं किया है. लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप बखूबी छोड़ी है. उन्होंने अब तक 32 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 117 विकेट अपने नाम की है.

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल:

1) 14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट मैच (ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगाँव)

2) 22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट मैच (ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगाँव)

टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ करारी हार के बाद भारत को लगा दोहरा झटका, पहले टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा

Mohammed Shami indian cricket team bangladesh cricket team Umran malik Mukesh Kumar BAN vs IND BAN vs IND 2022