"ये बुमराह का बेस्ट रिप्लेसमेंट है", आखिरी ओवर में 4 विकेट लेकर शमी ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, तो फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

Published - 17 Oct 2022, 09:46 AM

Mohammed shami Trend after take 4 wickets in last Over vs AUS

Mohammed Shami: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है. ऐसे में आज यानि 17 अक्टूबर को भारत और मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 12 से पहले एक वॉर्मअप मैच खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में बाज़ी मार ली और 6 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस रोचक मैच में भारतीय टीम के लिए तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने आखिरी ओवर में 3 विकेट लेकर भारत को फंसा हुआ मैच जितवा दिया. वहीं अब टीम की इस शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद शमी को फैंस सोशल मीडिया पर जमकर सराहा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाए Mohammed Shami

Mohammed Shami

आपको बता दें कि भारतीय टीम के घातक तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में पूरे मैच में गेंदबाज़ी नहीं की थी. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने मैच का सबसे मुश्किल 20वां ओवर अपने सबसे काबिल गेंदबाज़ मोहम्मद शमी से करवाया.

हालांकि शमी (Mohammed Shami) रोहित शर्मा समेत पूरी टीम और भारतीय फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी से कोहराम मचा दिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी. जिसमें से शमी ने सिर्फ 4 रन खर्च कर 3 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया के मैच जीतने के सपनों पर पानी फैरने का काम किया. वहीं अब शमी के ज़बरदस्त प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उनको जमकर सराहा जा रहा है.

यहां देखें यूज़र्स के रिएक्शन:

https://twitter.com/anupamgupta77/status/1581913958612488192?s=20&t=LYNDP60zCg3OJqPtLOn5qg

https://twitter.com/emotionhitman45/status/1581913820523438081?s=20&t=LYNDP60zCg3OJqPtLOn5qg

Tagged:

indian cricket team team india Mohammed Shami australia cricket team ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 IND vs AUS Warm up Match