मोहम्मद शमी की वापसी से बर्बाद हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, लगातार प्रदर्शन के बावजूद BCCI ने किया नजरअंदाज

author-image
Mohit Kumar
New Update
मोहम्मद शमी की वापसी से बर्बाद हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, लगातार प्रदर्शन के बावजूद BCCI ने किया नजरअंदाज

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टी20 विश्वकप में एंट्री किसी हिन्दी फिल्म के हीरो की तरह हुई है। एन मौके पर तमाम मुश्किलों के बावजूद वह ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ जुड़ गए हैं। वहीं मेजबानों के खिलाफ ही अभ्यास मैच के दौरान मुकाबले की आखिरी गेंद पर उन्होंने विपक्षी खेमे के जबड़े से जीत छीन ली।

इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि मोहम्मद शमी मैच का आखिरी ओवर डालने आएंगे और इस तरह की जादुई गेंदबाजी करेंगे। इसके साथ ही उनकी एंट्री से भारत के 3 युवा तेज गेंदबाजों के करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

1. उमरान मलिक

Umran malik IND vs SA: Umran malik

भारतीय तेज गेंदबाजों में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में नाम उमरान मलिक का है। लगातार 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने की उनकी काबिलियत ने दुनिया को अपना दीवाना बनाया है। आईपीएल 2022 में उन्होंने 15 गेंदों में 22 विकेट चटका कर टीम इंडिया का सफर भी तय गया। जहां एक औसत प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया।

लेकिन जब जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर आई तो सभी ने उमरान मलिक को याद किया। लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने उनको चयन के दायरे से बाहर करते हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बुमराह की जगह दे दी, आपको बता दें कि इन दिनों उमरान ने भारत ने घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कहर बरपा रखा है। इसके बावजूद उन्हें नैशनल टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।

2. मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj

जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे थे, हाल ही में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी रफ्तार से प्रोटियाज बल्लेबाजो की नाक में दम करते हुए देखा गया था। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया था।

इससे पहले मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर अच्छी तरह रंवा होकर मैदान में उतरे थे। जिसका फायदा उन्हें और टीम इंडिया को हुआ। सिराज की लय को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का भी मानना था कि उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह टी20 विश्वकप की टीम में शामिल कर देना चाहिए था। लेकिन बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ जाना मुनासिब समझा।

3. आवेश खान

Avesh Khan - IND vs PAK

दायें हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान लगातार टीम इंडिया के साथ बने हुए थे। साल 2022 में भारत की ओर से उनसे ज्यादा टी20 मैच किसी और गेंदबाज ने नहीं खेले हैं। एशिया कप 2022 में उन्हें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से आगे चुना गया था, लेकिन बीच टूर्नामेंट में तबीयत खराब होने के चलते उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा। यहां से उनकी टी20 विश्वकप में जगह पक्की करने की दावेदारी हल्की पड़ने लगी।

एशिया कप से पत्ता कटने के बाद आवेश को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया। आखिरकार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी कीमत बताई, इसके बवाजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए मोहम्मद शमी को टी20 विश्वकप 2022 का टिकट थमाया।

team india Mohammed Shami harshal patel Umran malik Mohammed Siraj