मोहम्मद शमी को रिप्लेस करेगा उन्हीं का खूंखार भाई, बांग्लादेश के खिलाफ गौतम गंभीर देंगे डेब्यू!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammed Shami

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हैं। लेकिन फिलहाल वह अनफिट होने के कारण टीम से दूर हैं। वह बेंगलुरू में मौजूद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। वैसे तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम उनकी फिटनेस पर कड़ी नजर रख रही है, मगर वह वापसी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं।

इसलिए उनका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना मुश्किल है। वहीं, अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के भाई ने उनकी जगह के लिए दावा ठोक दिया है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें मौका दे सकते हैं।

Mohammed Shami की जगह ले सकता है उनका भाई

  • दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2024 के दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टखने की चोट आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी और वह कुछ समय के क्रिकेट से दूर हो गए।
  • वह अभी टीम में वापसी के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। फिटनेस हासिल करने के लिए मोहम्मद शमी नेशनल क्रिकेट अकेडमी में खूब मेहनत कर रहे हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि वह बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
  • ऐसे में भारतीय चयनकर्ता उनके रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे थे, जो अब पूरा होता दिख रहा है। मोहम्मद शमी के भाई ने दमदार प्रदर्शन कर टीम में उनकी जगह के लिए दरवाजा खटखटाया है।

बांग्लादेश के खिलाफ मिलेगा मौका

  • हम बात कर रहे हैं दलीप ट्रॉफी 2024 अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले आकाश दीप की। इंडिया बी टीम के खिलाफ उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाया और बल्लेबाजों की खटिया खड़ी कर दी।
  • आकाश दीप ने टीम पहली पारी में 2 विकेट झटकी, जबकि दूसरी पारी में उनके हाथ 4 विकेट लगी। घातक इनस्विंग गेंदों का सामना करना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ।
  • 27 वर्षीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। इस दौरान भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। उन्होंने एक मैच की एक पारी में तीन सफलताएं हासिल की थी।

टीम में होगी वापसी

  • गौरतलब है कि दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में ऐसा प्रदर्शन कर आकाश दीप ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 31 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 107 विकेट झटकी है।
  • बता दें कि आकाश दीप की घरेलू टीम भी बंगाल है। वह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अपने बड़ी भाई की तरह मानते हैं, जो बंगाल टीम का ही प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • 19 सितंबर से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला है, जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा। कुछ ही दिनों में बीसीसीआई इसके लिए टीम का ऐलान कर देगी।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम का हुआ ऐलान, 2 सीनियर हुए बाहर, तो खलील अहमद की चमकी किस्मत

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी खेल रहे 3 खिलाड़ियों की अचानक चमकी किस्मत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेंगे डेब्यू

Mohammed Shami indian cricket team Aakash deep