T20I वर्ल्ड कप में शमी नहीं इन तेज गेंदबाजों पर दांव खेलेगी टीम इंडिया! चयनकर्ता ने खुद किया खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. वो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का खास हिस्सा रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्हें टी-20 फॉर्मेट में नजरअंदाज किया जाने लगा है. बता दें कि शमी ने अपना लास्ट टी-20 मैच पिछले साल नबंर में खेला था. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बनाया जाएगा या नही? वहीं इस मसले पर चयनकर्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Mohammed Shami टी-20 वर्ल्ड कप से होंगे बाहर?

Mohammed Shami - Team India Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी धारदार गेंदबाजी से मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. इसके बावजूद भी उन्हें टी20 फॉर्मेट में मौका नहीं दिया जा रहा है. हालांकि उन्हें केवल टेस्ट और वनडे में ही शामिल किया जाता है. जिसमें उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. सवाल फिर वही है कि क्या वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा की रणनीति का हिस्सा होंगे या नहीं. खैर! ये फैसला जल्द ही हो जाएगा. मगर उससे पहले सलेक्शन कमेटी के एक सदस्य की राय जान लेते हैं. उन्होंने  इनसाइडस्पोर्ट को बताया,

'शमी की उम्र कम नहीं हो रही है और हमें टेस्ट के लिए उन्हें नए सिरे से तैयार करने की जरूरत है.  इसलिए उनके नाम पर टी20 के लिए विचार नहीं किया जा रहा है. हमने उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर टी20 विश्व कप के बाद उनके साथ बातचीत की है. ऐसा ही अब होने जा रहा है. फिलहाल उनकी टी20 की योजना नहीं है और अब ध्यान युवा गेंदबाजों पर होगा.'

टी20 टीम में शामिल नहीं किए जाने भड़का पूर्व खिलाड़ी

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों की सूची में शामिल होते हैं. इस बाद में किसी कोई संकोच नहीं होना चाहिए कि उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए है. जिस पर पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल का मानना है कि जब आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के लिए दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है, तो मोहम्मद शमी क्यों नहीं? पार्थिव ने शमी को टी20 टीम में जगह ना दिए जाने पर नाराज जताई थी.

इस साल आईपीएल 2022 की नई टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  इस चैंपियन टीम का हिस्सा थे. इस सीजन में शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी. ऐसा नहीं कि वो विदेशों की पिचों पर अच्छी गेंदबाजी नहीं करते हैं. उन्होंने हाल ही में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी. ऐसे में शमी ऑस्ट्रेलिया की फॉस्ट पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं.

मगर उन्हें टी20 फॉर्मेट में मौका नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि शमी ने अब तक भारत के लिए 17 ही T20I मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 9.55 का है.

Mohammed Shami T20 wc 2022 Parthiv Patel latest statement