पत्नी ने दिया धोखा, एशिया कप में हुए नजरअंदाज, अब वर्ल्डकप की पहली 6 गेंदों में मोहम्मद शमी ने कर दिया धमाका

author-image
Mohit Kumar
New Update
Mohammed Shami T20 World Cup Story

भारतीय क्रिकेट टीम ने अभ्यास मैच में ही सही लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बूते एक ऐसी जीत हासिल की है। जिससे 15 सालों का टी20 विश्वकप चैंपियन बनने का सपना सच करने के दरवाजे खुल गए हैं। 17 अक्टूबर को टीम इंडिया अपना पहला औपचारिक मैच गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के गढ़ गाबा में खेलने पहुंची।

बल्लेबाजी से दुरुस्त गेंदबाजी की चिंता जहन में बिठाए हुए टीम इंडिया को अंदाजा भी नहीं था कि गेंदबाजी ही उन्हें हारा हुआ मैच जीता देगी और यह कारनामा मोहम्मद शमी के बिना पूरा नहीं हो सकता था। शमी के लिए भी यह मैच अंगारों पर चलने जितना आसान था। निजी जिंदगी समेत उनके सामने कई ऐसे संघर्ष थे। जिससे पार पाते हुए वह बेहद यादगार जीत के सबसे बड़े हीरो बने हैं।

बिना तालाक के पत्नी से अलग रह रहे हैं  Mohammed Shami

Blow to Mohammed Shami as wife Hasin Jahan takes THIS big step, Details here

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का क्रिकेट करियर हमेशा ही बुलंदी पर रहा है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी हमेशा ही नकारात्मक पहलुयों की वजह से सुर्खियों में बनी रही है। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पेशे से अभिनेत्री है। साल 2014 में 6 जून को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे, साल 2018 में हसीन जहां ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर मारपीट, रेप, घरेलू हिंसा और हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था।

शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया गया था, जबकि उनके भाई हासिद अहमद पर धारा 354 के तहत रेप का केस दर्ज करवाया था। मौजूदा समय में मोहम्मद शमी और हसीन जहां बिना तलाक किए एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। शमी और जहां की एक बेटी भी है, जिसका जन्म 17 जुलाई 2015 को हुआ था।

एशिया कप में BCCI ने किया नजरअंदाज, वर्ल्डकप में बुमराह की जगह मिला मौका

If Bumrah and Shami were here, not sure if they would have played': Doull  says India pacer's record speaks for itself | Cricket - Hindustan Times

टीम इंडिया की एशिया कप 2022 में शर्मनाक तरीके से रुखसती हुई थी, जिसका सबसे बड़ा कारण टीम इंडिया की खराब गेंदबाजी थी। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद सभी ने आवाज उठाई थी कि अब उनकी जगह भरने के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में लाना लाजमी है। लेकिन बीसीसीआई चयनकर्ताओं के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और उन्होंने आवेश खान को बिना कुछ खास प्रदर्शन के मौका दे दिया।

जब एशियाई देशों के बीच ही भारतीय टीम की भद्द पिट गई तो बीसीसीआई को मोहम्मद शमी की याद आई। लेकिन यहां भी शमी की बुरी किस्मत पीछा नहीं छोड़ रही थी। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले वह कोरोना की चपेट में आ गए। जिसके बाद अंदाजा लगाया जाने लगा कि उनका वर्ल्डकप में खेलना मुमकिन नहीं हो पाएगा। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था, जसप्रीत बुमराह एशिया कप की तरह वर्ल्डकप से भी बाहर हो गए और शमी पर दांव खेलते प्रबंधन ने टीम में जगह दे दी।

Mohammed Shami की 6 गेंदों ने पलट दी हारी हुई बाजी

Rohit Sharma And Mohammed Shami Rohit Sharma And Mohammed Shami

टी20 विश्वकप 2022 से पहले टीम इंडिया गेंदबाजी क्रम पर बड़ा सवालिया निशान है। हाल में खेली गई सीरीज में भारत के गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुए और लगातार 20 ओवर के खेल में 200 से अधिक रन का लक्ष्य भी आसानी से विपक्षी टीमों के द्वारा चेज करवा रहे थे। ऐसे में भारत को अंत के ओवर में रन रोकने के साथ ही विकेट लेने वाले गेंदबाज की दरकार थी।

सभी को लगा कि अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करने के लिए आएंगे, लेकिन कप्तान रोहित ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर दांव खेला। जिन्होंने पूरे मैच के दौरान एक भी ओवर नहीं फेंका। पहली 2 गेंदों पर 4 रन आए, लेकिन इसके बाद शमी की अगली 4 गेंदों पर भारत को 4 विकेट मिले। जिसमें एक रन आउट शामिल था और 3 विकेट गेंदबाज के खाते में गए।

team india Mohammed Shami T20 World Cup 2022 AUS vs IND