भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज यानि 14 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि टी20 विश्वकप 2022 में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया के दल में शामिल होने वाले हैं। एक लंबे अरसे से बुमराह के रिप्लेसमेंट पर सभी की नजरें टिकी हुई थी, ऑस्ट्रेलिया की तेज गति और अतिरिक्त उछाल वाली पिच को मद्दे नजर रखते हुए बीसीसीआई ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी का रुख किया है। वहीं इसके साथ ही भारत की टी20 विश्वकप की टीम में 2 और खिलाड़ियों ने एंट्री की है, जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए देने वाले हैं।
Mohammed Shami लेंगे जसप्रीत बुमराह की जगह
टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी क्रम इस समय सबसे बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर से तमाम भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को बड़ा झटका लगा था। वहीं उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल होने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी कोरोना से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज को भी गंवाना पड़ा था।
जिसके बाद शमी नैशनल क्रिकेट एकेडमी में समय गुजारने के बाद पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। 12 अक्टूबर की रात को उन्होंने बैंगलोर से ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की तस्वीर साझा की थी और अब उन्हें आधिकारिक रूप से जसप्रीत बुमराह की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल भी कर दिया गया है।
🚨 NEWS 🚨: Shami replaces Bumrah In India’s ICC Men’s T20 World Cup Squad. #TeamIndia | #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) October 14, 2022
Details 🔽https://t.co/nVovMwmWpI
मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी जल्द ऑस्ट्रेलिया होंगे रवाना
मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई की ओर से जारी की गई है। मोहम्मद शमी के 15 सदस्यीय मुख्य दल में शामिल होने के बाद सिराज को स्टैन्डबाई के रूप में जगह दी गई है, वहीं शार्दुल को दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया है। आपको बता दें कि दीपक चाहर मुख्य 15 खिलाड़ियों के दल में शामिल तो नहीं थे। लेकिन स्टैन्डबाई के रूप में उनका चयन किया गया था, ऐसे में अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में ठाकुर को चुना गया है।
टी20 वर्ल्डकप 2022 के लिए भारत का 15 सदस्यीय दल
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
अतिरिक्त रक्षित खिलाड़ी - श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर