W,W,W,W... SMAT में मोहम्मद शमी ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 4 ओवर में 4 विकेट झटक फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

Published - 05 Dec 2025, 02:03 PM | Updated - 05 Dec 2025, 02:09 PM

Mohammed Shami

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) SMAT 2025 में अपनी जबरदस्त फॉर्म दिखाई है। एक मैच में तो उन्होंने शानदार स्पेल डाला और 4 ओवर में 4 विके चटकाए। उनके दबदबे के आगे विपक्षी टीम को जवाब ढूंढने में मुश्किल हो रही थी।

ऐसे शानदार प्रदर्शन के साथ Mohammed Shami ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी के लिए अपना दावा मजबूती के पेश किया। उनकी जबरदस्त गेंदबाजी ने नेशनल टीम में उनके सेलेक्शन की संभावनाओं को और बढ़ा दिया है।

Mohammed Shami दक्षिण अफ्रीका T20I टीम से बाहर

Mohammed Shami को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए भारत की टीम में नहीं चुना गया। यह सीनियर तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार खेलने के बाद से ही भारत की योजनाओं से बाहर है।

उस टूर्नामेंट के बाद से, भारत ने कई टेस्ट मैच, वनडे और T20I मैच खेले हैं, लेकिन शमी लगातार टीम से बाहर रहे हैं।

नेशनल टीम से लंबे समय तक बाहर रहने के बावजूद, वह भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं, और सभी को याद दिला रहे हैं कि वह कितने बड़े मैच विनर हैं।

शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धूम मचाई

घरेलू प्रतियोगिता सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में Mohammed Shami ने एक बार फिर गेंद से अपनी काबिलियत दिखाई है। गुरुवार को बंगाल और सर्विसेज के बीच हुए मैच में इस अनुभवी गेंदबाज ने विरोधी टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस करते हुए 4 ओवर में 4 विकेट झटके।

Mohammed Shami

Mohammed Shami के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल ने 7 विकेट से आसान जीत हासिल की। उनकी जल्द विकेट लेने और बल्लेबाजों पर हावी होने की क्षमता ने यह साबित कर दिया कि उनमें अभी भी काफी दम बाकी है।

बंगाल बनाम सर्विसेज का मैय कोई एक गेम नहीं है, बल्कि SMAT 2025 के कई ऐसे मैच हैं, जिनमें शमी ने अपनी गेंदबाजी से बंगाल को जीत दिलाई। उनके लगातार प्रदर्शन से यह विश्वास और मजबूत होता है कि सेलेक्टर्स को उन पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- कटक टी20 में बदल रहा टीम इंडिया का उपकप्तान, इस खिलाड़ी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

एक खतरनाक स्पेल जिसने सर्विसेज को तबाह कर दिया

पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज की टीम 165 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसका मुख्य कारण Mohammed Shami की घातक गेंदबाजी थी। उन्होंने 3.2 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर चार विकेट लिए, जो टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन स्पेल में से एक था।

उनका असर तुरंत दिखा, क्योंकि उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर गौरव कोचर को आउट कर दिया, जिससे बंगाल के दबदबे की शुरुआत हुई। इस जीत के साथ बंगाल ने पांच मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की और अपने ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया।

अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में टीम काफी मज़बूत दिख रही है, और शमी की मौजूदगी ने उनके गेंदबाज़ी अटैक को और भी मज़बूत बना दिया है।

प्रदर्शन से शमी ने फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

Mohammed Shami का यह शानदार प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ के दौरान भारत के तेज गेंदबाजी अटैक पर सवाल उठ रहे हैं।

दूसरे वनडे में दो विकेट लेने के बावजूद, प्रसिद्ध कृष्णा ने 85 रन दिए, जिससे 358 रन बनाने के बाद भी भारत को हार का सामना करना पड़ा।

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी सिलेक्शन पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए पूछा कि वनडे टीम में किसी भी अनुभवी गेंदबाज को क्यों शामिल नहीं किया गया।

जब भारत अहम मैचों में संघर्ष कर रहा है, तो घरेलू क्रिकेट में शमी की फॉर्म एक जरूरी सवाल खड़ा करती है - क्या भारत को मुश्किल चुनौतियों से पहले अपने सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज को वापस नहीं लाना चाहिए ?

ये भी पढ़ें- गिल-अभिषेक या संजू... कैसी होगी पहले टी20 के लिए भारत की सलामी जोड़ी? किस पर जताएंगे कोच गंभीर भरोसा

Tagged:

team india Mohammed Shami Syed Mushtaq Ali Trophy T20 Cricket SMAT 2025 BENGAL vs SERVICES
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

शमी ने 3.2 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके।

बंगाल की ओर से खेलते हुए सर्विसेट टीम के खिलाफ